अलीगढ़ में आठ आरोपितों के गैर जमानती वारंट जारी, कुर्की की तैयारी

पुलिस उप-निरीक्षक भर्ती परीक्षा में सेंध लगाने वाले गिरोह की तलाश।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 09:02 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 09:02 PM (IST)
अलीगढ़ में आठ आरोपितों के गैर जमानती वारंट जारी, कुर्की की तैयारी
अलीगढ़ में आठ आरोपितों के गैर जमानती वारंट जारी, कुर्की की तैयारी

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : उत्तर प्रदेश पुलिस उप-निरीक्षक भर्ती परीक्षा में सेंध लगाने वाले गिरोह के आठ लोगों की तलाश में पुलिस की पांच टीमें लगी हुई हैं। वहीं अदालत ने आठ आरोपितों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट किए हैं। ऐसे में पुलिस ने इनकी तलाश तेज कर दी है। साथ ही कुर्की की तैयारी भी की जा रही है।

एसटीएफ की मेरठ फील्ड यूनिट टीम ने बन्नादेवी थाना पुलिस के साथ इस फर्जीवाड़े का पर्दाफाश किया था। पुलिस ने महर्षि इंटर कालेज के पास एक मकान में चल रहे सेंटर को पकड़कर सुरक्षा विहार निवासी दीपक उर्फ जीतू, मोहल्ला गायत्री नगर निवासी राजवीर सिंह व उत्तराखंड के हरिद्वार के थाना भगवानपुर के गांव कोटा मुरादनगर निवासी हिमांशु को गिरफ्तार करके जेल भेजा था। हिमांशु परीक्षा कराने वाली कंपनी का सेंटर हेड भी है। आरोपितों ने कालेज में केबिल डालकर सिस्टम को हैक कर लिया था। पुलिस की जांच में आठ लोगों के नाम सामने आए हैं। वहीं गिरोह का मास्टरमाइंड योगेंद्र हैं। पुलिस ने खैर के नारायणपुर के योगेंद्र सिंह के अलावा प्रदीप, उमेश, योगी चौधरी, कुलदीप, गभाना के जमालपुर सिया निवासी भूरा उर्फ रोहित व मोहन, मथुरा के थाना बल्देव के जमुनापार नेरा निवासी बिट्टू भारती के खिलाफ गैर जमानती वारंट प्राप्त कर लिए हैं। सीओ द्वितीय मोहसिन खान ने बताया कि आरोपितों की तलाश की जा रही है। इनके खिलाफ कुर्की की तैयारी की जा रही है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा। आरोपित अगर पकड़ में नहीं आए या उन्होंने समर्पण नहीं किया तो उनकी संपत्ति को कुर्क किया जाएगा। कुर्की के लिए अदालत से वारंट जारी कराए जाएंगे। किसी भी हालत में आरोपितों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्हें जेल की हवा खानी ही पड़ेगी। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। उनके कई संभावित ठिकानों पर दबिश भी दी गई है, मगर अभी तक हाथ नहीं आए हैं।

chat bot
आपका साथी