Panchayat elections : नामांकन प्रक्रिया पूरी, अब पत्रों की जांच में उलझे अफसर Aligarh news

पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया के बाद सोमवार को जिला व ब्लाक स्तर पर प्रशासनिक अधिकारी नामांकन पत्रों की जांच में उलझे रहे। जिले में 22 हजार से अधिक नामांकन हुए। इसके चलते जिले में कर्मचारियों को नामांकन पत्रों की जांच के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 05:21 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 05:28 PM (IST)
Panchayat elections : नामांकन प्रक्रिया पूरी, अब पत्रों की जांच में उलझे अफसर Aligarh news
जिले में कर्मचारियों को नामांकन पत्रों की जांच के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।

अलीगढ़, जेएनएन । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद सोमवार को जिला व ब्लाक स्तर पर प्रशासनिक अधिकारी नामांकन पत्रों की जांच में उलझे रहे। जिले में 22 हजार से अधिक नामांकन हुए हैं। इसके चलते जिले में कर्मचारियों को नामांकन पत्रों की जांच के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।

उम्मीदवारों के पर्चों में कमियां खोज रहे कर्मचारी

जिला पंचायत सदस्य के लिए जिला स्तर पर व ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य व क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए ब्लाक स्तर पर नामांकन पत्रों की जांच हो रही हैं। इसमें कर्मचारी उम्मीदवारों के पर्चों में कमियां खोज रहे हैं। 

जिले में 29 अप्रैल को पंचायत चुनाव के लिए मतदान होना है। जबकि, दो मई को इसकी मतगणना हैं। ऐसे में 31 मार्च से नामांकन पत्रों की बिक्री हो रही थी। अब शनिवार से नामांकन पत्र जमा कराए गए। इसमें प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम पंचायत सदस्य के नामांकन ब्लाक स्तर पर हुए।

दो दिन में 22 हजार से अधिक नामांकन

जिला पंचायत सदस्य के नामांकन जिला स्तर पर हुए। दो दिनों में जिले भर में कुल 22 हजार से अधिक नामांकन हुए। इसमें सबसे अधिक नामांकन प्रधान पद के लिए हुए। दूसरे नंबर पर ग्राम पंचायत सदस्य के नामांकन आए। अब सोमवार से इन नामांकन पत्रों की जांच होनी हैं। इसमें निर्वाचन से जुड़े कर्मचारी उम्मीदवारों के पर्चो में कमियां खोज रहे हैं। बकाएदारों के नामांकनों में ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत के नोड्यूज देखे जा रहे हैं। मंगलवार तक यह प्रक्रिया पूरी होनी है। इसके बाद नाम वापसी व चुनाव चिन्ह आवंटित होंगे। सहायक निर्वाचन अधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच चल रही है। जिले भर में कुल 22 हजार से नामांकन जांचे जाने हैं। ऐसे में इसमें काफी समय लग रहा है। मंगलवार शाम छह बजे तक यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इसके बाद फिर आगे का काम शुुरू होगा।

chat bot
आपका साथी