मशाल जुलूस के लिए निर्धारित स्थान पर पहुंचें नोडल अधिकारी

मतदाता जागरूकता के लिए मशाल रैली का आयोजन 10 दिसंबर को सुबह सात बजे किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 08:31 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 08:31 PM (IST)
मशाल जुलूस के लिए निर्धारित 
स्थान पर पहुंचें नोडल अधिकारी
मशाल जुलूस के लिए निर्धारित स्थान पर पहुंचें नोडल अधिकारी

जासं, अलीगढ़ : मतदाता जागरूकता के लिए मशाल रैली का आयोजन 10 दिसंबर को सुबह सात बजे किया जाएगा। सभी ब्लाक से रैली में धावक प्रतिभाग करेंगे। इस बड़े आयोजन के जरिए लिम्का बुक आफ रिकार्ड में भी नाम दर्ज कराने का प्रयास किया जाएगा। सभी नोडल अधिकारियों को समय से अपने निर्धारित स्थान पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। बुधवार को सीडीओ अंकित खंडेलवाल की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इसमें सीडीओ ने बताया कि मशाल रैली की शुरुआत जिले के निर्धारित 9 केंद्रों से होगी। शाम को सात बजे महारानी अहिल्याबाई होल्कर स्टेडियम पर इसका समापन होगा। उन्होंने कहा कि सभी खंड शिक्षा अधिकारी अपने ब्लाक के नामित शिक्षक, व्यायाम शिक्षक, शिक्षा मित्र एवं अनुदेशकों को अपने निर्धारित स्थान पर सुबह छह बजे उपस्थित होना सुनिश्चित कराएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि कार्यक्रम स्थल पर न्याय पंचायतवार नामित नोडल अधिकारी भी ससमय उपस्थित होना सुनिश्चित करें। मशाल रैली के मार्ग में जितने भी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय पड़ेंगे, उन विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा पुष्प एवं तिरंगा झंडों के माध्यम से रैली का अभिवादन किया जाएगा। डीपीआरओ धनंजय जायसवाल ने बताया कि जिले की 122 न्याय पंचायतों के अंतर्गत 867 ग्राम पंचायतें आती हैं। रैली के लिए जिला, तहसील व ब्लाक स्तर पर तैयारियां की हैं। हर एक किलोमीटर पर शासकीय कर्मी, ग्रामीण, एनआरएलएम के सदस्य, आंगनबाड़ी, आशा कर्मी उपस्थित रहेंगी। मतदान के प्रति सभी को जागरूक किया जाएगा। रैली नौ निर्धारित स्थानों-टप्पल, चण्डौस, खैर, गौंडा, जवां, गंगीरी, इगलास, बिजौली एवं अकराबाद से शुरू होगी।

मशाल दौड़ के प्वाइंट

ब्लाक टप्पल के ग्राम मालव व ग्राम मानपुर, ब्लाक गौंडा के ग्राम इकताजपुर, ब्लाक इगलास के ग्राम माकरौल, ब्लाक अकराबाद के ग्राम सिकदंरपुर, ब्लाक गंगीरी के ग्राम आलपुर फतेहपुर, ब्लाक बिजौली के ग्राम सांकरा, ब्लाक जवां के ग्राम पोथी, ब्लाक चंडौस के ग्राम रूपनगर।

chat bot
आपका साथी