एसआइटी गठित कर पीड़ित पक्ष व आरोपित पक्ष दोनों का किया जाए नार्को टेस्ट Aligarh news

पिछले 1 महीने से लापता बेटी का कोई सुराग नहीं मिलने पर क्षेत्र में अशांति का माहौल बढ़ते देख राष्ट्रीय सवर्ण परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री आचार्य भरत तिवारी व राष्ट्रीय सवर्ण परिषद उत्तर प्रदेश सचिव आशू पंडित ने एस ओ लोधा राम वकील सिंह ने नाराजगी जताई है।

By Parul RawatEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 02:41 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 02:41 PM (IST)
एसआइटी गठित कर पीड़ित पक्ष व आरोपित पक्ष दोनों का किया जाए नार्को टेस्ट Aligarh news
पुलिस अधिकारी से मिलने पहुचे राष्‍ट़़ीय सवर्ण परिषद राष्‍ट़्रीय मंत्री व अन्‍य

लोधा, जेएनएन : पिछले 1 महीने से लापता बेटी का कोई सुराग नहीं मिलने पर क्षेत्र में अशांति का माहौल बढ़ते देख राष्ट्रीय सवर्ण परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री आचार्य भरत तिवारी व राष्ट्रीय सवर्ण परिषद  उत्तर प्रदेश सचिव आशू पंडित ने एसओ लोधा राम वकील सिंह से अपील करते हुए कहा कि वह उच्च अधिकारियों से बात करें क्योंकि बेटी को गायब हुए 1 महीना से ज्यादा हो चुका है।


मामले में हो रही राजनीति

मामले मेें राजनीतिक पार्टियों के लोग लगातार पीड़ित परिवार से मिलने के लिए आ रहेे हैं जिनका उद़देेेेश्‍य सिर्फ और सिर्फ राजनैतिक रोटियां सेकना है। कुछ लोग क्षेत्र में अशांति फैलाकर यहां का माहौल खराब करना चाहते हैं जो यहां पर पुनः हाथरस कांड को हवा देना चाहते है राष्ट्रीय सवर्ण परिषद हमेशा से ही सच की आवाज को बुलन्द करता रहा है, चाहे वह हाथरस कांड हो या करौली कांड। आशू पंडित ने कहा कि राष्ट्रीय सवर्ण परिषद प्रशासन व सरकार से ये मांग करता है कि पीड़ित पक्ष व आरोपित पक्ष दोनों का ही नार्को टेस्ट करवाया जाए व एसआईटी की जांच की जाए जिससे जो भी दोषी हो उसके खिलाफ कार्यवाही हो सके दोषी कोई बचे नहीं और निर्दोष कोई फंसे नहीं और जल्द ही सच्चाई सबके सामने आ जाये।


एसओ ने दिया आश्‍वासन

एसओ रामवकील सिंह ने नार्को टेस्ट कराने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर राष्ट्रीय सवर्ण परिषद प्रदेश मीडिया प्रभारी पवन शर्मा, जिला उपाध्यक्ष निशान्त पंडित गडराना,राष्ट्रीय सवर्ण परिषद जिला उपाध्यक्ष विवेक सारस्वत, उपाध्यक्ष मोहित पंडित उपाध्यक्ष सौरभ पंडित, महानगर मंत्री पंडित सुधांशू पराशर, अर्पित शर्मा, किसान नेता लोकेश तिवारी, शिवम शर्मा, विकास शर्मा आदि लोग मौजूद रहे

chat bot
आपका साथी