नुमाइश में कोहिनूर मंच पर आज सजेगी मुशायरे की महफिल Aligarh news

इस मुशायरे में प्रोफेसर वसीम बरेलवी डा. नसीम निकहत डा. माजिद देबबंदी अंजुम रहबर इकबाल अशहर मंजूर भोपाली डा. कलीम कैसर हसीब सोज मोइन शादाब अचानक मऊवी नुसरत अतीक सुनील कुमार वंग शबीना अदीब व अंजना सिंह सेंगर शामिल होंगी।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 05:57 AM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 06:30 AM (IST)
नुमाइश में कोहिनूर मंच पर आज सजेगी मुशायरे की महफिल Aligarh news
नुमाइश में मंगलवार को शाम सात बजे से कोहिनूर मंच पर कुल हिंद मुशायरा होगा।

अलीगढ़, जेएनएन : गंगा जमुनी तहजीब की प्रतीक अलीगढ़ की नुमाइश में मंगलवार को शाम सात बजे से कोहिनूर मंच पर कुल हिंद मुशायरा होगा। प्रशासन ने इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस मुशायरे में प्रोफेसर वसीम बरेलवी, डा. नसीम निकहत, डा. माजिद देबबंदी, अंजुम रहबर, इकबाल अशहर, मंजूर भोपाली, डा. कलीम कैसर, हसीब सोज, मोइन शादाब, अचानक मऊवी, नुसरत अतीक, सुनील कुमार वंग, शबीना अदीब व अंजना सिंह सेंगर शामिल होंगी। एडीएम सिटी राकेश मालपाणि ने बताया कि शाम सात बजे इसकी शुरुआत होगी।

आज जिले को मिलेगा अर्जुन श्री-2021

पिछले एक महीने से खेल महोत्सव में बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता कराने को लेकर मची खींचतान पर सोमवार को विराम लग गया। सीडीओ अनुनय झा की ओर से प्रतियोगिता के आयोजन की जिम्मेदारी अलीगढ़ बॉडीबिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन के सचिव व यूपी बॉडीबिल्डिंग एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डा. प्रशांत शर्मा को दी गई। सीडीओ ने प्रतियोगिता के संयोजक की जिम्मेदारी जिले में बॉडीबिल्डिंग को स्थापित करने वाले यूपी ओलंपिक एसोसिएशन के सह संयुक्त सचिव मजहर उल कमर को दी। डा. प्रशांत शर्मा ने कहा कि देशभक्ति की धुनों पर मंगलवार को सभी के सहायोग से अर्जुन श्री-2021 टाइटल के लिए मुकाबला कराया जाएगा। सभी पूर्व बॉडीबिल्डर व पदाधिकारी इसमें सहयोगी की भूमिका में रहेंगे। मजहर ने कहा कि आयोजन से जुड़े किसी भी शख्स को पगड़ी या स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित नहीं किया जाएगा। ये राशि विजेता खिलाड़ियों को नकद इनाम के रूप में दी जाएगी।

आज जिले में आएगी पूर्व ओलंपियन की टोली

खेल महोत्सव के तहत तीन मार्च को हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन एएमयू के एस्ट्रो टर्फ मैदान पर किया जाएगा। इसमें पूर्व ओलंपियन शिरकत भी करेंगे व जिले की हॉकी टीम के साथ मैच भी खेलेंगे। प्रतियोगिता आयोजक यूपी ओलंपिक एसोसिएशन के सह संयुक्त सचिव मजहर उल कमर ने बताया कि तीन मार्च को सुबह आठ बजे टीमों के बीच मैच शुरू होगा। इसमें विजेता टीम दोपहर दो बजे पूर्व ओलंपियन के साथ मुकाबला खेलेगी। बताया कि सद्भावना मैच में ओलंपियन टीम को प्रोफेसर मोहम्मद शहाबुद्दीन अहमद ट्राफी व अलीगढ़ हॉकी टीम को डा. अजय सिंह ट्राफी से नवाजा जाएग। बताया कि मंगलवार शाम से ही करीब आध दर्जन ओलंपियन अलीगढ़ आ जाएंगे। खेल महोत्सव संयोजक कौशल कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता की अध्यक्षता एएमयू कुलपति प्रो. तारिक मंसूर करेंगे व मुख्य अतिथि डीएम चंद्रभूषण सिंह होंगेे। विशिष्ट अतिथि एसएसपी मुनिराज, सीडीओ अनुनय झा होंगे। वरिष्ठ पुलिस, अधीक्षक मुख्य विकास अधिकारी अलीगढ़ सहित, दूसरे पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी होंगे ।

chat bot
आपका साथी