दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : हरदुआगंज क्षेत्र में बरौठा नहर पर बुधवार दोपहर में युवक की गोली

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Mar 2018 01:55 AM (IST) Updated:Thu, 08 Mar 2018 01:55 AM (IST)
दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या
दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : हरदुआगंज क्षेत्र में बरौठा नहर पर बुधवार दोपहर में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोपित उसे अलीगढ़ से बाइक पर बैठाकर ले गए थे। दिनदहाड़े हुई हत्या से सनसनी फैल गई। जेब में मिले मोबाइल फोन की मदद से उसकी शिनाख्त कौड़ियागंज निवासी पैगाम खां पुत्र के रूप में हुई। पुलिस व फील्ड यूनिट की टीम ने साक्ष्य तलाशे। शव के पास ही 12 बोर का कारतूस व झाडि़यों में कपड़ों से भरा बैग मिला। हत्या का कारण तीन बच्चों के पिता पैगाम खां के तीन साल पहले पड़ोस की युवती को भगाकर उससे प्रेम विवाह करना बताया गया है। मृतक के चचेरे भाई ने दूसरी पत्‍‌नी के चार भाइयों सहित नौ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई है।

कस्बा कौड़ियागंज निवासी तीन बच्चों का पिता पैगाम खां करीब तीन वर्ष पहले पड़ोस के बुंदू खां की बेटी जुकरून को भगाकर ले गया था और उसके साथ विवाह कर लिया था। परिजनों का आरोप है कि बुधवार को कौड़ियागंज का चुन्ना उसको ईंट भट्ठे पर काम दिखाने के बहाने घर से लाया था। आरोप है कि जुकरून के भाइयों ने अन्य लोगों के साथ मिलकर बरौठा नहर पर लाकर सिर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। पैगाम के चचेरे भाई अमीर अहमद ने जुकरून के भाई बाबू खां, पप्पू खां, नफीस खां, सईद खां पुत्रगण बुंदू खां, कौड़ियागंज के चुन्ना पुत्र सगीर, खालिद, इकबाल, पुत्रगण फैज मोहम्मद, अरमान पुत्र हाथी व फैज मोहम्मद को नामजद किया। रिपोर्ट में कहा गया है कि जुकरून से विवाह के बाद से ही उसके मायकेवाले रंजिश मानते थे और उसे मारने की फिराक में थे। एसओ डा. विनोद सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

chat bot
आपका साथी