परीक्षा में अव्‍वल आने के लिए स्वच्छता का संदेश लेकर घर-घर पहुंच रहा नगर निगम Aligarh news

स्वच्छ सर्वेक्षण की परीक्षा में बैठ रहा नगर निगम इस बार अव्वल रहने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहा है। स्वच्छता के प्रति जन जागरुकता के अलावा लोगों को फीडबैक देने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 12:02 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 12:25 PM (IST)
परीक्षा में अव्‍वल आने के लिए स्वच्छता का संदेश लेकर घर-घर पहुंच रहा नगर निगम Aligarh news
नगर निगम की टीमें प्राइवेट कंपनी के सहयोग से घर-घर पहुंच रही हैं।

अलीगढ़, जेएनएन : स्वच्छ सर्वेक्षण की परीक्षा में बैठ रहा नगर निगम इस बार अव्वल रहने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहा है। स्वच्छता के प्रति जन जागरुकता के अलावा लोगों को फीडबैक देने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके लिए नगर निगम की टीमें प्राइवेट कंपनी के सहयोग से घर-घर पहुंच रही हैं। गली-मोहल्लों में नुक्कड़ नाटक किए जा रहे हैं। इनमें साफ-सफाई रखने, पालिथीन का बहिष्कार करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। 

अच्‍छे अंक लाने की तैयारी

स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के परिणाम क्या होंगे, ये तो वक्त ही बताएगा, लेकिन नगर निगम अधिकारी अच्छे अंक लाने की पूरी तैयारी कर रहे हैं। नगर निगम द्वारा लखनऊ की ईकोटेक कंपनी के सहयोग से जन जागरूकता अभियान युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है। ईकोटेक कंपनी वालिंटियर्स व नगर निगम टीम द्वारा उस्मान पड़ा, पठान मोहल्ला, ऊपरकोट, घास की मंडी में घर-घर जाकर लोगों को गीला व सूखा कचरा अलग-अलग रखने के लिए प्रेरित किया। साथ ही घर का कूड़ा नगर निगम की गाड़ी में ही डालने को कहा। स्वच्छता एप के बारे में बताकर शिकायत दर्ज कराने की जानकारी भी दी जा रही है।

हर जगह हो रही पेंटिंग

इतना ही नहीं, शहर में तिराहे-चौराहों का पेंटिंग द्वारा आकर्षक बनाया जा रहा है। ओवरब्रिज पर भी वाल पेंटिंग कराई जा रही है। रविवार को जेल रोड ओवरब्रिज पर वाल पेंटिंग का काम हुआ। नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह ने कहा कि नगर निगम का प्रयास अलीगढ़ को वाल पेटिंग के माध्यम से सजाने का है। इसके जरिए स्वच्छता के संदेश देकर लोगों को जागरुकत किया जाएगा। शहरवासियों को इससे सीख लेने की आवश्यकता है। उन्होनें कहा कि शहर हम सभी का है, इसे स्वच्छ और सुंदर बनाने की जिम्मेदारी यहां रहने वाले हर एक नागरिक की है।

chat bot
आपका साथी