अलीगढ़ में पार्षदों के सुझावों से नगर निगम की बदल रहीं व्यवस्थाएं

जो पार्षद अपनी शिकायतों को लेकर अफसरों के चक्कर काट रहे थे अब उनके सुझावों से व्यवस्थाएं बदल रहीं हैं। स्वच्छता वार्डों में रजिस्टर बनाना वार्ड सचिवों को साथ लेकर निरीक्षण कर समस्याएं सुनना इन्हीं पार्षदों की सलाह थी।

By Sandeep kumar SaxenaEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 01:59 PM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 01:59 PM (IST)
अलीगढ़ में पार्षदों के सुझावों से नगर निगम की बदल रहीं व्यवस्थाएं
जो पार्षद अपनी शिकायतों को लेकर अफसरों के चक्कर काट रहे थे।

अलीगढ़, जेएनएन। जो पार्षद अपनी शिकायतों को लेकर अफसरों के चक्कर काट रहे थे, अब उनके सुझावों से व्यवस्थाएं बदल रहीं हैं। स्वच्छता वार्डों में रजिस्टर बनाना, वार्ड सचिवों को साथ लेकर निरीक्षण कर समस्याएं सुनना इन्हीं पार्षदों की सलाह थी। वाहनों का ईंधन बचाने को खर्चे में कटौती भी पार्षदों के सुझाव पर की गई थी। अब पार्षदों ने मिनी बोर्ड की बैठक करने सुझाव दिया है, इसे भी बिना किसी न नुकुर के अफसरों ने मान लिया। अफसर भी जानते हैं कि पार्षदों को साथ लिए बगैर आगे नहीं बढ़ा जा सकता। पार्षद निगम से पहले ही खफा हैं। ऐसे में पार्षदों से रिश्ते सुधारने की कवायद चल रही है।

 क्षेत्रीय लोगों का पार्षदों पर विश्वास बढ़ेगा

नगर आयुक्त का प्रभार देख रहे एडीए वीसी प्रेम रंजन सिंह ने पिछले ही दिनों पार्षदों के साथ बैठक कर तालमेल बनाने के प्रयास किये थे, जिसमे वह सफल भी रहे। तय हुआ कि निगम अधिकारी पार्षदों के साथ समस्याओं का समाधान कराएंगे। पार्षद भी इससे सहमत थे। क्योंकि, उनके क्षेत्र में अधिकारियों का भ्रमण होगा तो क्षेत्रीय लोगों का पार्षदों पर विश्वास बढ़ेगा। समस्याओं के निस्तारण होने का श्रेय पार्षदों को मिलेगा। शनिवार से नगर निगम आपके द्वार कार्यक्रम के तहत चौपाल लगाना शुरू किया गया, जिसमे पार्षदों की मौजूदगी अहम है। चौपाल में वार्ड स्तर पर समस्याएं सुनी जाएंगी। यही नहीं, बोर्ड अधिवेशन से पहले मिनी बोर्ड की बैठक कराने की सलाह भी पार्षदों की है, जिस पर अधिकारी सहमत हो गए। इस बैठक में नगर निगम अधिकारी पार्षदों के साथ जनसमस्याओं व सुझावों पर चर्चा करेंगे। इन्हीं समस्या व सुझावाें को लेकर बोर्ड अधिवेशन में निर्णय होंगे। बैठकें जोन स्तर पर आयोजित होंगी। नगर आयुक्त ने बताया कि बोर्ड अधिवेशन में पार्षदों की जनहित से जुड़ी समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई के लिए यह निर्णय लिया गया है। समस्याओं पर पहले चर्चा होने से निस्तारण के प्रयास किए जा सकें।

वार्ड स्तर पर बैठकें

25 जनवरी को मिनी बोर्ड की पहली बैठक शाम छह बजे होगी। जिसमें वार्ड संख्या 35, 36, 38, 39, 44, 47, 52, 57, 63, 68, 46, 50, 53, 56, 58, 61, 62, 66, 78, 79 की समस्याएं सुनी जाएंगी। दूसरी बैठक 27 जनवरी को वार्ड 3, 5, 6, 9, 10, 12, 16, 21, 31, 33, 41, 72, 73, 24, 27, 40, 42, 45, 51, 59, 64, 71 व 80 की होगी। इसी तरह आगे भी बैठकें होंगी। तीसरी बैठक वार्ड 4, 14, 15, 17, 19, 28, 30, 37, 55, 65, 7, 25, 32, 67, 69, 70, 74, 75 और चौथी बैठक वार्ड 8, 11, 20, 23, 26, 29, 34, 48, 49, 54, 60, 1, 2, 13, 18, 22, 43, 76 व 77 की होगी।

सराहनीय कदम 

नामित पार्षद कुलदीप पांडे ने कहा पार्षदों की जनहित समस्याओं पर त्वरित कार्यवाही व समस्याओं को संक्षेप में जानने के लिए मिनी बोर्ड बैठक का आयोजन सराहनीय कदम है।

chat bot
आपका साथी