सांसद गौतम ने समीक्षा बैठक में उठाया इंजेक्शन की कालाबाजारी का मुद्दा

कोरोना की समीक्षा बैठक में शुक्रवार को सांसद सतीश गौतम ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी का मामला उठाया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 May 2021 01:28 AM (IST) Updated:Sat, 22 May 2021 01:28 AM (IST)
सांसद गौतम ने समीक्षा बैठक में उठाया  इंजेक्शन की कालाबाजारी का मुद्दा
सांसद गौतम ने समीक्षा बैठक में उठाया इंजेक्शन की कालाबाजारी का मुद्दा

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : कोरोना की समीक्षा बैठक में शुक्रवार को सांसद सतीश गौतम ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी का मुद्दा उठाया। कहा कि कोरोना काल में रेमडेसिविर की खूब कालाबाजारी हुई है, लेकिन प्रशासन ने आरोपितों पर कोई कार्रवाई नहीं की। मंडलायुक्त ने एडीएम वित्त को रेमडेसिविर इंजेक्शन के आवंटन की पूरी सूची सांसद को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

शुक्रवार को मंडलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधि व अफसरों की कोरोना की तीसरी लहर की तैयारियों को लेकर बैठक हुई। इसमें सभी ने कोरोना संक्रमण रोकने के सुझाव दिए। शहर विधायक संजीव राजा के द्वारा कोविड की संभावित तीसरी लहर के बारे में चर्चा की गई, इस पर अधिकारियों ने उन्हें बताया कि मलखान सिंह जिला अस्पताल, मोहनलाल गौतम महिला चिकित्सालय एवं दीनदयाल अस्पताल में 50-50 बेड आरक्षित करा लिए हैं। बच्चों के लिए विशेष वार्ड बनाये जा रहे हैं। शहर विधायक ने सुझाव दिया कि पुलिस लाइन अस्पताल में अस्पताल शुरू कराया जाए। इस पर सहमति बनी। सांसद सतीश गौतम ने कहा कि 45 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों के टीकाकरण की प्रगति धीमी है। डीएम ने जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि वह जनता को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें। एडीएम वित्त एवं राजस्व को निर्देश दिए कि वह अधीनस्थों के साथ सांसद एवं विधायकों को ग्रामों की सूची तहसीलवार उपलब्ध कराएं। कोल विधायक अनिल पाराशर ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर उनकी विधानसभा क्षेत्र सहित कहीं भी ओपीडी नहीं चल रही है। डीएम ने इसके लिए सीएमओ को निर्देश दिए कि वह जिले की सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में ओपीडी संचालित कराएं। डीएम ने एडीएम वित्त एवं राजस्व विधान जायसवाल को प्रतिदिन सांसद व विधायकों से समन्वय स्थापित करने तथा उनके द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन करने के निर्देश दिए। सभी पात्र श्रमिकों को एक-एक हजार की धनराशि देने के भी आदेश दिए। इस मौके पर सीडीओ अंकित खंडेलवाल, एडीएम सिटी राकेश मालपाणि, एडीएम वित्त एवं राजस्व, एडीएम प्रशासन डीपी पाल मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी