डेढ़ लाख से अधिक लोग पहुंचे पीएम के कार्यक्रम में, भाजपाई गदगद Aligarh news

पीएम के कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ से भाजपाई गदगद हैं। भाजपा नेताओं का दावा है कि 1.50 लाख से अधिक लोग उमड़े थे। कासगंज अतरौली समेत तमाम स्थानों से बसें कार्यक्रम स्थल तक पहुंच नहीं पाई। बसों का रेला लगा हुआ था।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 12:34 PM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 12:44 PM (IST)
डेढ़ लाख से अधिक लोग पहुंचे पीएम के कार्यक्रम में, भाजपाई गदगद Aligarh news
पीएम के कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ से भाजपाई गदगद हैं।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता।  पीएम के कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ से भाजपाई गदगद हैं। भाजपा नेताओं का दावा है कि 1.50 लाख से अधिक लोग उमड़े थे। कासगंज, अतरौली समेत तमाम स्थानों से बसें कार्यक्रम स्थल तक पहुंच नहीं पाई। बसों का रेला लगा हुआ था।

पीएम ने जिलाध्‍यक्ष को दी बधाई, सीएम ने रखा पीठ पर हाथ

जिलाध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल सिंह का कहना है कि पीएम नरेन्द्र मोदी ने उन्हें बधाई दी। सीएम ने भी बेहतर कार्यक्रम के लिए पीठ पर हाथ रखा। प्रदेश अध्यक्ष स्तंत्रत देव सिंह ने जिलाध्यक्ष के साथ ही सभी जनप्रतिनिधियों को बधाई दी। क्षेत्रीय अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी ने कहा कि सभी यदि साथ में लगते हैं तो इतिहास बनता है। पीएम का अलीगढ़ का कार्यक्रम ऐतिहासिक था। प्रदेश सह संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह ने भी सफल कार्यक्रम के लिए पूरी टीम को बधाई दी। एटा सांसद राजवीर सिंह राजू भैया, मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी समेत तमाम अतिथि मंच के सामने थे।

कार्यक्रम में ये लोग रहे मौजूद

कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष डा. विवेक सारस्वत, जिला प्रभारी श्रीचंद शर्मा, महानगर प्रभारी प्रमोद गुप्ता, पूनम बजाज, डा. राजीव अग्रवाल, जग मोहन गुप्ता, मुकेश लोधी, मानव महाजन, सुनील पांडेय, जय गोपाल वीआईपी, मधुलिका राघव, कृष्णा गुप्ता, निखिल माहेश्वरी, अमन गुप्ता, डा. गोपाल माहेश्वरी, गौरव शर्मा, शिव नारायण शर्मा, पंकज पवार आदि मौजूद थे। पूर्व जिलाध्यक्ष ठा. गोपाल सिंह भारी संख्या लेकर कार्यक्रम में पहुंचे। इससे कार्यक्रम और भव्‍य हो गया।

पीएम के मंच पर ये लोग रहे मौजूद

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रभारी मंत्री सुरेश राणा, औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना, वित्त राज्य मंत्री संदीप सिंह, सांसद सतीश कुमार गौतम, एमएलसी डा. मानवेंद्र प्रताप सिंह, एमएलसी ठा. जयवीर सिंह, बरौली विधायक ठा. दलवीर सिंह, शहर संजीव राजा, छर्रा ठा. रवेंद्र पाल सिंह, कोल अनिल पाराशर, इगलास राजकुमार सहयोगी और विधायक खैर अनूप वाल्मीकि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी