खेरेश्वर पर मिड़े आधा दर्जन से अधिक वाहन, बच्चे की मौत, आधा दर्जन घायल Aligarh news,

अलीगढ़ जेएनएन। रोडवेज की अनुबंधित बस सोमवार को दिल्ली से अलीगढ़ बाईपास होती हुई तेज गति से एटा की तरफ जा रही तभी खेरेश्वर मंदिर के पास बुलेट बाइक सवार को बचाने के प्रयास में बस अनियंत्रित हो गई।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 12:51 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 12:51 PM (IST)
खेरेश्वर पर मिड़े आधा दर्जन से अधिक वाहन, बच्चे की मौत, आधा दर्जन घायल Aligarh news,
बुलेट बाइक सवार को बचाने के चक्‍कर में खंभे से टकरायी रोडवेज की अनुबंधित बस।

अलीगढ़, जेएनएन। रोडवेज की अनुबंधित बस सोमवार को दिल्ली से अलीगढ़ बाईपास होती हुई तेज गति से एटा की तरफ जा रही तभी खेरेश्वर मंदिर के पास बुलेट बाइक सवार को बचाने के प्रयास में बस अनियंत्रित हो गई। पहले एक कैंटर को ठोका फिर दो टेंपो एक गन्ने के रस की ढकेल और दो बाइक सवार को रोंदती हुई खंबे में जा टकराई।

चार घायलों को जिला अस्‍पताल भेजा गया

हादसा होते ही भीड़ इकट्ठा हो गयी एवं मौके पर सीओ गभाना विशाल चौधरी एवं पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया और चार घायलों जिला अस्पताल पहुंचाया तथा कुछ घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है तथा करीब ढाई वर्ष के बच्चे की मौत बताई गई है।

ट्रैफिक व्यववस्था हुई फेल

जिस तरह खेरेश्वर पर प्रत्येक पर्व की तरह जो ट्रैफिक व्यवस्था बनाई जाती थीं उस तरह इस श्रावण मास में सारी व्यवस्थाएं फेल नजर आई। टेंपो, ई रिक्शा व अन्य वाहन मंदिर की तरफ दौड़ते नजर आये।

chat bot
आपका साथी