Aligarh coronavirus news update:: 3000 से अधिक की जांच, 60 लोग मिले संक्रमित

जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच शुक्रवार राहत भरा रहा। 3263 सैंपलिंंग के सापेक्ष 60 संक्रमित सामने आए। इनमें बिजली स्वास्थ्य व अन्य विभागों के कर्मचारी भी शामिल हैैं। 162 मरीज कोरोना अस्पताल व होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज किया गया। सक्रिय मरीजों की संख्या 1417 है।

By Sandeep SaxenaEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 07:29 AM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 03:57 PM (IST)
Aligarh coronavirus news update:: 3000 से अधिक की जांच, 60 लोग मिले संक्रमित
अब तक कोरोना संक्रमित 34 मरीजों की मौत हो चुकी है।

अलीगढ़ जेएनएन : जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच शुक्रवार राहत भरा रहा। 3263 सैंपलिंंग के सापेक्ष 60 संक्रमित सामने आए। इनमें बिजली, स्वास्थ्य व अन्य विभागों के कर्मचारी भी शामिल हैैं। 162 मरीज कोरोना अस्पताल व होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज किया गया। सक्रिय मरीजों की संख्या 1417 है। कुल 6582 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना संक्रमित 34 मरीजों की मौत हो चुकी है। 20 से अधिक मरीजों की मौत कोरोना के साथ अन्य बीमारियों से हुई, जिन्हें दर्ज नहीं किया गया। अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या 8031 पार कर गई है। 

ये मिलेे संक्रमित 

नौरंगाबाद मेें पांच, खेडिय़ा बिजौली में दो, मोहम्मदपुर अतरौली में तीन, पहावटी चंडौस, चिम्मनपुर चंडौस, जमालगढ़ी अतरौली, रामघाट रोड एडीए कॉलोनी, दोदपुर, आवास विकास कॉलोनी, तालसपुर लोधा, तालानगरी, अलबिया नगर, ज्ञान सरोवर, एडीए आरकेपुरम, बापू नगर महेंद्र नगर, हिम्मतपुर बिजलीघर, सीएचसी खैर, रुस्तमपुर, नायला, गली गुजराती मामू भांजा, हरिया की नगरिया, हराजी का वास, गांधी नगर, वीरङ्क्षसहपुर अतरौली, कीरतपुर, बैंक कॉलोनी खैर बाइपास, गली नंबर तीन शहंशाहबाद, नगला मल्लाह, महावीरगंज, लक्ष्मीपुरी, गली नंबर दो नगला पला, गंगा एनक्लेव, जादौपुर अतरौली, जवाहर नगर नगला तिकोना, फायर स्टेशन अतरौली समेत एक दर्जन स्थानों पर कोरोना संक्रमित पाए गए। 

अलीगढ़ समेत 16 जिलोंमें स्पेशल टीम

शासन ने अलीगढ़ समेत 16 जिलों में विशेष टीम गठित की हैं। प्रत्येक टीम में एक वरिष्ठ नामित नोडल अधिकारी, एक नोडल अधिकारी, एक नोडल विशेषज्ञ व एक वरिष्ठ चिकित्साधिकारी को शामिल किया गया है। अलीगढ़ की टीम में प्रमुख सचिव (पीडब्ल्यूडी) नितिन रमेश गोकर्ण को वरिष्ठ नामित नोडल अधिकारी, अपर मिशन निदेशक (जल जीवन मिशन लखनऊ) विजय कुमार सिंह को नोडल अधिकारी, नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. धर्मेंद्र भदोरिया को नोडल विशेषज्ञ व जिला अस्पताल में नियुक्त वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. वीके सिंहको बतौर चिकित्साधिकारी शामिल किया गया है। डॉ. वीके ङ्क्षसह को प्रशासन ने अपने स्तर से संयुक्त निदेशक के पद पर तैनात किया है।

chat bot
आपका साथी