डिफेंस कॉरिडोर के लिए अभी और जमीन का होगा अधिग्रहण

डिफेंस कॉरिडोर को लेकर जमीन अधिग्रहण का काम तेजी से चल रहा है। किसानों से निजी जमीन के बैनामे कराए जा रहे हैं। अभी और भी अधिग्रहण होना बाकी रह गया है।

By Sandeep SaxenaEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 11:49 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 11:49 PM (IST)
डिफेंस कॉरिडोर के लिए अभी और जमीन का होगा अधिग्रहण
डिफेंस कॉरिडोर के लिए अभी और जमीन का होगा अधिग्रहण

अलीगढ़ जेएनएन : डिफेंस कॉरिडोर को लेकर जमीन अधिग्रहण का काम तेजी से चल रहा है। किसानों से निजी जमीन के बैनामे कराए जा रहे हैं। अभी और भी अधिग्रहण होना बाकी रह गया है। ऐसे में एसडीएम खैर अंजनी कुमार ङ्क्षसह ने यहां का निरीक्षण किया। इसमें प्रस्तावित भूमि की स्थिति देखी।

जमीन मालिक मुआवजे राशि से असंतुष्ट 

एसडीएम ने बताया कि जल्द ही जमीन अधिग्रहण का काम पूरा किया जाना है। इसके लिए अंडला जाकर डिफेंस कॉरिडोर के पास समतलीकरण के लिए ली गई जमीन को जिला प्रशासन लेने जा रहा है। इन जमीनों के मालिकों को मुआवजा भी दिया जाना है। मगर, कुछ जमीन मालिक मुआवजे की राशि से असंतुष्ट हैं। इनमें मंगलायतन विवि के मालिक पवन जैन भी हैं। उनकी 25 हेक्टेयर के करीब जमीन है। फिलहाल मामले में वार्ता जारी है। जल्द ही मध्यस्थता कर ली जाएगी और जल्द अधिग्रहण होगा।

chat bot
आपका साथी