अलीगढ़ में मुरादाबाद, गाजियाबाद व एटा ने जीते फुटबाल के क्वार्टर फाइनल मुकाबले

38वीं वाहिनी पीएसी में पश्चिमी जोन मुरादाबाद की फुटबाल प्रतियोगिता का दूसरा दिन।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 08:09 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 08:09 PM (IST)
अलीगढ़ में मुरादाबाद, गाजियाबाद व एटा ने जीते फुटबाल के क्वार्टर फाइनल मुकाबले
अलीगढ़ में मुरादाबाद, गाजियाबाद व एटा ने जीते फुटबाल के क्वार्टर फाइनल मुकाबले

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : रामघाट रोड स्थित 38वीं वाहिनी पीएसी में मंगलवार को 24वीं अंतरवाहिनी पीएसी पश्चिमी जोन (मुरादाबाद) की फुटबाल प्रतियोगिता के दूसरे दिन चार रोमांचक मुकाबले खेले गए। इसमें मुरादाबाद, गाजियाबाद व एटा की टीमों ने जीत दर्ज की। अब बुधवार को सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।

38वीं वाहिनी के कमांडेंट अविनाश पांडेय की उपस्थिति में मंगलवार सुबह आठ बजे पहला मुकाबला 38वीं वाहिनी अलीगढ़ व 23वीं वाहिनी मुरादाबाद के बीच खेला गया। इसमें पेनल्टी शूटआउट में मुरादाबाद ने 4-3 से बाजी मारी। दूसरा मुकाबला 8वीं वाहिनी बरेली व 41वीं वाहिनी गाजियाबाद के बीच हुआ। इसमें भी पेनल्टी शूटआउट में गाजियाबाद 3-2 से विजेता रहा। इसके बाद 9वीं वाहिनी मुरादाबाद व 15वीं वाहिनी आगरा की टीमें भिड़ीं। इसमें मुरादाबाद ने 2-1 से जीत हासिल की। टीम से अमित व अशोक दिवाकर ने एक-एक गोल किया। आखिरी मुकाबला 43वीं वाहिनी एटा व 24वीं वाहिनी मुरादाबाद के बीच हुआ। इसमें 1-0 से एटा की टीम जीती। यह गोल सुनील कुमार ने किया। इस अवसर पर 38वीं वाहिनी अलीगढ़ के उपसेनानायक आशुतोष मिश्र, वाहिनी चिकित्साधिकारी शंशाक शेखर शर्मेश, 9वीं वाहिनी के मुरादाबाद के सहायक सेनानायक दीपचंद्र, शिविरपाल सुरेश पाल सिंह, सूबेदार सैन्य सहायक चंद्रभान सिंह, मीडिया प्रभारी हरपाल सिंह, बृजेश कुमार, रामअवतार पचौरी मौजूद रहे। मैच के रेफरी प्रभाकर सिंह कुशवाह, पवन सिंह जादौन, जितेंद्र सिंह चौहान, पुनीत राघव, मोहम्मद फहान, शुभम लोचन रहे। संचालन सतीश कुमार जोशी व फकरे आलम ने किया। मैच को देखने के लिए शहर के लोगों भी दिनभर भीड़ लगी रही। सभी ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। सभी मुकाबलों में खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया।

.......

आज होंगे सेमीफाइनल मुकाबले

बुधवार को पहला सेमीफाइनल सुबह नौ बजे से 23वीं वाहिनी मुरादाबाद व 9वीं वाहिनी मुरादाबाद के बीच होगा। इसके बाद दूसरा मुकाबला 41वीं वाहिनी गाजियाबाद व 43वीं वाहिनी एटा के बीच खेला जाएगा। गुरुवार को फाइनल मुकाबला होगा।

chat bot
आपका साथी