एमएलसी डाक्‍टर ने आक्‍सीजन प्‍लांट के लिए निधि से दिए 10 लाख रुपये Aligarh news

मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि दूसरी लहर में आक्सीजन की दिक्कत आ रही है। ऐसे में हमें तैयार रहने की जरूरत है। इस समय दीनदयाल अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। अधिकांश मरीजों को आक्सीजन की जरूरत पड़ रही है।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 05:42 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 05:42 PM (IST)
एमएलसी डाक्‍टर ने आक्‍सीजन प्‍लांट के लिए निधि से दिए 10 लाख रुपये Aligarh news
एमएलसी डाक्टर मानवेन्द्र प्रताप सिंह ने दीनदयाल अस्पताल में आक्सीजन प्लांट लगवाने के लिए निधि से 10 लाख रुपये दिए।

अलीगढ़, जेएनएन।  एमएलसी डाक्टर मानवेन्द्र प्रताप सिंह ने दीनदयाल अस्पताल में आक्सीजन प्लांट लगवाने के लिए अपनी निधि से 10 लाख रुपये दिए। मंगलवार को उन्होंने इससे संबंधित पत्र डीएम को दिया।

दूसरी लहर में आ रही आक्‍सीजन की दिक्‍कत 

मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि दूसरी लहर में आक्सीजन की दिक्कत आ रही है। ऐसे में हमें तैयार रहने की जरूरत है। इस समय दीनदयाल अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। अधिकांश मरीजों को आक्सीजन की जरूरत पड़ रही है। इसलिए अस्पताल में प्लांट लगने से काफी सुविधा होगी डाक्टर मानवेन्द्र ने कहा कि वो लगातार इसका फालो भी करेंगे, जिससे जल्द से जल्द प्लांट लग सके। भाजपा जिला उपाध्यक्ष गौरव शर्मा ने कहा कि मानवेन्द्र प्रताप सिंह ने त्वरित कदम उठाया है। यदि दीनदयाल में प्लांट लग जाता है तो बड़ी राहत मिलेगी।

chat bot
आपका साथी