विधायक को सीएचसी में इलाज के नाम पर मिली खानापूर्ति Aligarh news

बेसवां कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का सोमवार को क्षेत्रीय विधायक ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। विधायक को अस्पताल में इलाज के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति मिली। सफाई व्यवस्था को लेकर नाराजगी जताते हुए व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराने के संबंध में अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता की।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 10:34 AM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 10:47 AM (IST)
विधायक को सीएचसी में इलाज के नाम पर मिली खानापूर्ति Aligarh news
बेसवां कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का जायजा लेते विधायक राजकुमार सहयोगी।

अलीगढ़, जेएनएन । बेसवां कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का सोमवार को क्षेत्रीय विधायक ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान विधायक को अस्पताल में इलाज के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति मिली। सफाई व्यवस्था को लेकर नाराजगी जारी करते हुए व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराने के संबंध में अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता की।

मरीजों ने बतायी अव्‍यवस्‍था 

विधायक राजकुमार सहयोगी सोमवार को सीएचसी का निरीक्षण करने पहुंचे स्थानीय लोगों ने बताया कि अस्पताल में सिर्फ एक डॉक्टर की तैनाती है। उनकी ड्यूटी भी अक्सर दूसरी जगह पर लगा दी जाती है। क्षेत्र से इलाज कराने के लिए अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को बिना इलाज के ही वापस लौटना पड़ता है। अस्पताल में किसी भी तरह की जांच की व्यवस्था भी नहीं है। नर्स द्वारा प्रसव कराए जाते है कोई महिला डॉक्टर की तैनाती नहीं है। सफाई व्यवस्था को लेकर विधायक ने स्टाफ से नाराजगी जाहिर की। वहीं विधायक ने दूरभाष पर नोडल अधिकारी सीडीओ से वार्ता कर अस्पताल की व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराने के लिए कहा। विधायक ने बताया कि जल्द ही अस्पताल में व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराया जाएगा। जिससे जनता को कोई दिक्कत ना हो। इस मौके पर विष्णु गोयल, सुरेश चंद शर्मा, शैलेंद्र सोनी, शांतनु शर्मा, पंकज चौधरी, कमल चौधरी, कृष्ण मुरारी गुप्ता, दलपत सिंह, मुकेश वार्ष्णेय, सुनीता देवी, नसरीन सिद्दीकी आदि थे।

chat bot
आपका साथी