एमके मुंबई इंडियंस व एमके चैलेंजर्स पहुचे फाइनल में Aligarh News

एपीएस क्रिकेट मैदान पर सीजन-5 विंटर कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आखिरी लीग मुकाबला खेला एमके रायल चैलेंजर्स व एमके सनराइजर्स टीमों के बीच खेला गया। आखिरी लीग मैच में जीत दर्ज कर एमके रायल चैलेंजर्स टीम ने फाइनल में जगह बनाई।

By Sandeep kumar SaxenaEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 02:39 PM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 02:39 PM (IST)
एमके मुंबई इंडियंस व एमके चैलेंजर्स पहुचे फाइनल में Aligarh News
आखिरी लीग मैच में जीत दर्ज कर एमके रायल चैलेंजर्स टीम ने फाइनल में जगह बनाई।

अलीगढ़, जेएनएन। एपीएस क्रिकेट मैदान पर शनिवार को सीजन-5 विंटर कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आखिरी लीग मुकाबला खेला एमके रायल चैलेंजर्स व एमके सनराइजर्स टीमों के बीच खेला गया। आखिरी लीग मैच में जीत दर्ज कर एमके रायल चैलेंजर्स टीम ने फाइनल में जगह बनाई। एमके मुंबई इंडियंस टीम तीन मैच जीतकर पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है। सोमवार को दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला एपीएस मैदान पर खेला जाएगा। यह जानकारी एमके एलिगेरियन क्रिकेट अकादमी के कोच मंसूर अहमद ने दी।

ऐसे जीता मैच

मंसूर ने बताया कि टूर्नामेंट में डायरेक्ट फाइनल में पहुंचने का प्रावधान किया गया था। तीन मैच जीतकर एमके मुंबई इंडियंस टीम और दो मैच जीतकर एमके रायल चैलेंजर्स टीम फाइनल में पहुंची हैं। बताया कि अंतिम लीग में पहले खेलते हुए एमके रायल चैलेंजर्स टीम ने 198 रन बनाए। इसमें प्रिंस विमल ने 70, दीपेंद्र कुमार ने 45 व कपिल कुमार ने 28 रन बनाए। एमके सनराइजर्स की तरफ से गेदबाजी में दीपू ने चार, हिमांशु ने तीन व शिवांश महाजन ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स टीम 15 ओवरों में मात्र 93 के स्कोर पर सिमट गई। इसमें राहुल कुमार ने सर्वाधिक 22 व नितराज ने 12 रन बनाए। एमके रायल चैलेंजर्स की ओर से गेंदबाजी में कपिल कुमार, राहुल कुमार, वरुण, दीपेंद्र कुमार ने दो-दो विकेट चटकाए। हर्षित व शयान फहीम ने एक-एक विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच दीपेंद्र कुमार को चुना गया। प्लेयर आफ द डे का पुरस्कार दीपू को मिला। इस दौरान शानू, रहबर, शारिक, अल्तमश, देव राजपूत, केपी सिंह, विक्रांत, मंसूर अहमद आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी