मिशन शिक्षण संवाद की टीम जनपद में लगाएगी एक हजार पौधे Aligarh news

मिशन शिक्षण संवाद टीम अलीगढ़ के जिला संयोजक यतेंद्र सिंघल ने कहा कि मिशन बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक साथियों का एक समूह है जो अलीगढ़ जनपद के अलावा पूरे प्रदेश में बेसिक शिक्षा के उत्थान व सामाजिक कार्य के लिए कार्य कर रहा है।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 08:17 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 08:17 PM (IST)
मिशन शिक्षण संवाद की टीम जनपद में लगाएगी एक हजार पौधे Aligarh news
मिशन शिक्षण संवाद टीम अलीगढ़ के जिला संयोजक यतेंद्र सिंघल।

अलीगढ़, जेएनएन । दैनिक जागरण की आओ रोपें अच्छे पौधे मुहिम से प्रेरित होकर बेशिक शिक्षकों के संगठन मिशन शिक्षण संवाद में जनपद के एक हजार पौधे लगाने का बीड़ा उठाया है।

जुलाई में एक हजार पौधे रोपने का लक्ष्‍य

मिशन शिक्षण संवाद टीम अलीगढ़ के जिला संयोजक यतेंद्र सिंघल ने कहा कि मिशन बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक साथियों का एक समूह है, जो अलीगढ़ जनपद के अलावा पूरे प्रदेश में बेसिक शिक्षा के उत्थान व सामाजिक कार्य के लिए कार्य कर रहा है। जनपद में जुलाई माह में एक हजार पौधे रोपनें का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए टैक्निकल टीम को लक्ष्य प्रदान किया गया है कि वह शिक्षक साथियों के सहयोग से इस कार्य को पूर्ण कराकर, पर्यावरण संतुलन में अपना सहयोग दें। मिशन की टीम ने तैयारियां प्रारंभ कर दीं हैं। जिला सह संयोजक प्रिया शर्मा व टैक्निकल टीम सदस्या हेमलता गुप्ता ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति एक बार फिर जन सामान्य को गंभीर कर दिया है और जन सामान्य से हमारी अपील है कि इस प्रकार की महामारी से केवल पर्यावरण को संतुलित करके ही बचा जा सकता है। प्रत्येक व्यक्ति को एक पौधा लगाकर उसको पेड़ बनाने का बीड़ा उठाना ही होगा जिससे आक्सीजन की कमी कहीं हो ही नहीं। टीम के सदस्य आमिर मुस्तफा, कविता गुप्ता, सुरेंद्र शर्मा, गीतिका, भूषण कुमारी, जितेंद्र कुमार, मीना गुप्ता ने जागरण की मुहिम की सराहना की।

chat bot
आपका साथी