रोडवेज बस में नशीली चाय पिलाकर बदमाशों ने दो यात्रियों को लूटा Aligarh News

सफर करने वाले लोगों से दोस्ती गांठ कर उन्हें नशीली चीजें खिलाकर बेहोश कर उनका कीमती सामान पार कर ले जा रहे हैं। शुक्रवार रात भी गिरोह के सदस्यों ने नशीली चाय पिलाकर दो युवकों को अपना शिकार बना लिया।

By Sandeep kumar SaxenaEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 04:14 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 04:14 PM (IST)
रोडवेज बस में नशीली चाय पिलाकर बदमाशों ने दो यात्रियों को लूटा Aligarh News
रोडवेज बसों में इन दिनों जहरखुरान खासे सक्रिय हैं।

अलीगढ़, जेएनएन। रोडवेज बसों में इन दिनों जहरखुरान खासे सक्रिय हैं और सफर करने वाले लोगों से दोस्ती गांठ कर उन्हें नशीली चीजें खिलाकर बेहोश कर उनका कीमती सामान पार कर ले जा रहे हैं। शुक्रवार रात भी गिरोह के सदस्यों ने नशीली चाय पिलाकर दो युवकों को अपना शिकार बना लिया। 

यात्रियों को नशीली चाय पिलाकर लूटा

चंडौस क्षेत्र के गांव जहराना निवासी अतुल कुमार गुरुग्राम, हरियाणा में निजी कंपनी में काम करता है। शुक्रवार रात रोडवेज बस से अलीगढ़ आ रहा था। रास्ते में जहरखुरान ने उसे नशीली चाय पिला दी  और बेहोश होने पर उसकी जेब में रखे 20 हजार रुपये, मोबाइल व बैग लेकर फरार हो गए । बस के चालक-परिचालक अतुल को गभाना क्षेत्र के दौरऊ मोड़ पर उतारकर चले आए। राहगीराें की मदद से पुलिस ने अतुल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया । जहां होश में आने पर अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी । उधर अमांपुर (कासगंज) निवासी अशोक सिंह गुरुग्राम में एक फैक्ट्री में रहकर मजदूरी करते हैं। शुक्रवार को रोडवेज बस से अपने गांव जा रहे थे। रास्ते में बस की सीट पर बैठे युवक ने उसे बातों में लेकर नशीली चाय पिला दी । बेहोश होने पर जहरखुरान जेब में रखे पांच हजार रुपये नकद, एक मोबाइल फोन व कीमती सामान लेकर फरार हो गए । बस का स्टाफ सारसौल चौराहे के पास अशोक को उतारकर चला गया । होश में आने पर स्वजन आकर उन्हें घर ले गए ।

chat bot
आपका साथी