दूध विक्रेता से मारपीट, पुलिस को बता दी 1.30 लाख की लूट Aligarh News

उत्‍तर प्रदेश के जनपद क्वार्सी क्षेत्र के सुरेंद्र नगर में सोमवार रात दूध विक्रेता से 1.30 लाख रुपये लुटने की सूचना ने पुलिस के होश उड़ा दिए।

By Sandeep SaxenaEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 10:11 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 10:11 PM (IST)
दूध विक्रेता से मारपीट, पुलिस  को बता दी 1.30 लाख की लूट Aligarh News
दूध विक्रेता से मारपीट, पुलिस को बता दी 1.30 लाख की लूट Aligarh News

अलीगढ़ जेएनएन : उत्‍तर प्रदेश के जनपद क्वार्सी क्षेत्र के सुरेंद्र नगर में सोमवार रात दूध विक्रेता से 1.30 लाख रुपये लुटने की सूचना ने पुलिस के होश उड़ा दिए। जांच में पता चला कि दूध विक्रेता की दो लोगों से मारपीट हो गई थी। उसने एक घंटे बाद पुलिस को फोन कर लूट की झूठी सूचना दे दी।

तमंचे के बल पर एक लाख की लूट  

ताहपुर (हरदुआगंज) निवासी दीपक सुरेंद्र नगर में रहते हैं। दीपक के मुताबिक, सोमवार रात वे सासनीगेट स्थित दुकान से स्कूटी पर घर लौट रहे थे। साढ़े आठ बजे सुरेंद्र नगर स्थित दनादन बगीची के पास बाइक पर आए तीन लोगों ने तमंचे के बल पर एक लाख 30 हजार रुपये लूट लिए। 

पुलिस ने छानबीन की 

सूचना पर सक्रिय पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि साढ़े आठ बजे लूट की सूचना 09:25 पर डायल 112 पर दी गई। कड़ाई से पूछताछ की तो दीपक ने बताया कि कार सवार अर्पित व रतन राघव निवासी सुरेंद्र नगर ने उससे मारपीट की। अर्पित नशे में था। सीओ तृतीय अनिल समानिया ने बताया कि अर्पित व दीपक के खिलाफ शांतिभंग में कार्रवाई की गई है। 

chat bot
आपका साथी