Battle with Corona : अलीगढ़़ में आज फिर चलेगा मेगा कोविड टीकाकरण अभियान Aligarh news

जिले में कोविड टीकाकरण अभियान तेजी से चल रहा है। सोमवार को फिर मेगा कोविड टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। इसमें करीब एक लाख लाभार्थियों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। माइक्रोप्लान बनाकर तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 05:26 AM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 06:30 AM (IST)
Battle with Corona : अलीगढ़़ में आज फिर चलेगा मेगा कोविड टीकाकरण अभियान  Aligarh news
जिले में कोविड टीकाकरण अभियान तेजी से चल रहा है।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। जिले में कोविड टीकाकरण अभियान तेजी से चल रहा है। सोमवार को फिर मेगा कोविड टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। इसमें करीब एक लाख लाभार्थियों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। माइक्रोप्लान बनाकर तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।

जिले में 272 स्‍थानों पर होगा टीकाकरण

सीएमओ डा. आनंद उपाध्याय ने बताया कि जेएन मेडिकल कालेज, जिला मलखान सिंह चिकित्सालय, मोहन लाल गौतम महिला चिकित्सालय, पं. दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय, समस्त सीएचसी-पीएचसी समेत 272 स्थानों पर टीकाकरण होगा। 15 हजारसे अधिक टीके शहर में लगाने की तैयारी की गई है। जिन लोगों ने अभी तक टीका नहीं लगवाया है, वे रजिस्ट्रेशन व स्लाट बुक कराकर या फिर सीधे ही केंद्र पर पहुंचकर टीका लगवा सकते हैं। कुल टीकाकरण में करीब 60 फीसद विगत दो माह में हुआ है। इसमें और तेजी लाई जा रही है। अब तक जनपद में 16 लाख से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं।

मेडिकल कालेज से डिस्चार्ज हुआ मरीज

कोरोना संक्रमित पाए जाने पर जेएन मेडिकल कालेज में उपचार करा रहे शिक्षक को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। एडीए कालोनी निवासी 54 वर्षीय व्यक्ति, रामघाट रोड स्थित स्कूल में अध्यापक हैं। पिछले दिनों सांस में तकलीफ होने पर उन्हें मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। आरटीपीसीआर जांच में उन्हें कोरोना की पुष्टि हुई। करीब पांच दिनों से वह मेडिकल में भर्ती थे। शनिवार रात उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। अब जनपद में कोरोना संक्रमित कोई मरीज नहीं।

नेशनल एथलेटिक्स में दम दिखाएंगे अतुल

अलीगढ़ । 27 से 29 सितंबर तक दिल्ली में पहली अंडर-23नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन कराया जा रहा है। इसमें यूपी की ओर से अलीगढ़ के स्टार एथलीट में शुमार अतुल चौधरी भी प्रतिभाग करेंगे। नेशनल चैंपियनशिप के लिए उनका चयन कर लिया गया है। यह जानकारी यूपी एथलेटिक्स एसोसिएशन के संयुक्त सचिव शमशाद निसार आजमी ने दी। भगवानगढ़ी निवासी अतुल चौधरी 1500 मीटर रेस के खिलाड़ी हैं। उनके नेशनल टूर्नामेंट में चयन होने से एथलीट्स में खुशी की लहर है। उनके गुरु शमशाद निसार आजमी ने कहा कि नेशनल में अतुल से पदक जीतने की उम्मीद है। अतुल ने कहा कि शमशाद सर के निर्देशन में ये सफलता हासिल हुई है। उन्होंने तैयारी तो पूरी कराई है, अब प्रतियोगिता में 100 फीसद परफार्मेंस करनी है।

chat bot
आपका साथी