माता वैभव लक्ष्मी के भंडारे में उमड़ा जनसैलाब, जगह-जगह बांटे गए प्रसाद Aligarh news

कस्बा के ठाकुरद्वारा मंदिर देवी तलावर मंदिर गंभीरा देवी मंदिर अग्रवाल धर्मशाला में स्थित शिव मंदिर वाई का मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ा भक्तों ने पूजा अर्चना कर भोग लगाया तथा खिचड़ी खीर चना हलवा तो कहीं हलवा पूरी का भंडारा किया गया।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 05:21 PM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 05:21 PM (IST)
माता वैभव लक्ष्मी के भंडारे में उमड़ा जनसैलाब, जगह-जगह बांटे गए प्रसाद Aligarh news
भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने के लिए भारी संख्‍या में लोगों की भीड़ उमड़ी।

अलीगढ़, जेएनएन : विजयगढ़ में पौष मास के अवसर पर गुरुवार को वैभव लक्ष्मी मैया के भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने के लिए भारी संख्‍या में लोगों की भीड़ उमड़ी। कस्बा के ठाकुरद्वारा मंदिर, देवी तलावर मंदिर, गंभीरा देवी मंदिर, अग्रवाल धर्मशाला में स्थित शिव मंदिर, वाई का मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ा, भक्तों ने पूजा अर्चना कर भोग लगाया तथा खिचड़ी, खीर चना हलवा, तो कहीं हलवा पूरी का भंडारा किया गया। जगह जगह मुख्य बाजार सहित गली मोहल्ला में भी आस्था की भीड़ लगी रही। भंडारे के समय भक्तों में काफी उत्साह देखने को मिला।

सबकी मनोकामना पूर्ण करतीं हैं मातारानी
पंडित परम किशोर शर्मा ने बताया पौष मास में सूर्य देव धनु राशि में प्रवेश करते हैं तथा वह भी बृहस्पति गुरु का सम्मान करते हैं।वहींं माता लक्ष्मी भगवान विष्णु की अर्धांगिनी है। इस माह में गुरुवार के दिन जो भी मनुष्य वैभव लक्ष्मी भैया खिचड़ी भोग लगाकर प्रसाद वितरण करेगा उसका मातारानी कल्याण करती हैं तथा उनकी मनोकामना पूर्ण होती है। इसी के चलते बाजार में चौथे गुरुवार को जगह-जगह प्रसाद वितरण किया गया तथा लक्ष्मी मैया से मनौती मांगी। भक्तों ने श्रद्धा पूर्वक वैभव लक्ष्मी मैया के दर्शन किए। इस अवसर पर देवेश अग्रवाल, मोहित वार्ष्णेय, दीपेश बर्मा, त्रिलोकी शर्मा, श्री कृष्ण शर्मा, गोविंद वार्ष्णेय, लक्ष्मीकांत, शीलू वार्ष्णेय, सुधीर शर्मा, श्याम कुमार, अंकित कुमार, विशाल कुमार आदि सहयोगी रहे।
chat bot
आपका साथी