अलीगढ़ में मास्क के चालान घटे, ट्रैफिक चालान में बढ़ोतरी

कोरोना की रफ्तार घटने के साथ मास्क के चालान भी कम हो गए हैं। पिछले पांच दिनों के अंदर पुलिस ने मास्क न पहनने पर 363 लोगों के चालान काटे हैं। वहीं दूसरी तरफ अब ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है।

By Sandeep Kumar SaxenaEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 03:39 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 03:39 PM (IST)
अलीगढ़ में मास्क के चालान घटे, ट्रैफिक चालान में बढ़ोतरी
ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है।

अलीगढ़, जेएनएन। कोरोना की रफ्तार घटने के साथ मास्क के चालान भी कम हो गए हैं। पिछले पांच दिनों के अंदर पुलिस ने मास्क न पहनने पर 363 लोगों के चालान काटे हैं। वहीं दूसरी तरफ अब ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है। पांच दिन में 4908 वाहनों के चालान किए गए हैं। औसतन रोजाना एक हजार चालान हो रहे हैं।

अनलाक में मास्‍क के चालान हुए कम  

पिछले साल अनलाक के बाद मास्क न पहनने वालों के खिलाफ चालान काटने की शुरुआत हुई थी। धीरे-धीरे कोरोना का प्रकोप कम हुआ तो मास्क के चालान भी कम हो गए। वहीं अप्रैल के बाद फिर से कोरोना की रफ्तार बढ़ी तो पुलिस ने मास्क न पहनने वालों पर कार्रवाई की। एक दिन में चार सौ लोगों के चालान काटे गए। इनसे एक हजार से 10 हजार तक जुर्माना वसूला गया। वहीं अब फिर से कोरोना का प्रभाव कम हुआ तो मास्क के चालान की संख्या कम हो गई। पिछले पांच दिनों की बात करें तो 15 जून को बिना मास्क के 59, 16 जून को 75, 17 जून को 91, 18 जून को 67, जबकि शनिवार को 71 चालान काटे गए। दूसरी तरफ पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती कर दी है। यहां पांच दिन के अंदर 4908 चालान काटे गए हैं। इसमें 15 जून को 1077, 16 जून को 762, 17 जून को 1088, 18 जून को 1172, जबकि शनिवार को 809 वाहनों के चालान काटे गए हैं।

chat bot
आपका साथी