National Voters' Day : लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन Aligarh news

डीएम अलीगढ़ चंद्र भूषण सिंह के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी आवास से मैराथन प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसका शुभारंभ एसीएम2 रंजीत सिंह व सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल कुमार व क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया। एसीएम 2 ने कहा कि अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करे।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 12:40 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 12:40 PM (IST)
National Voters' Day : लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन  Aligarh news
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिलाधिकारी आवास से शुरू हुई मैराथन प्रतियोगिता का एसीएम 2 ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ।

अलीगढ़, जेएनएन : राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सोमवार को मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता जिलाधिकारी आवास से शुरू हुई। मैराथन प्रतियोगिता को एसीएम 2 ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। 

बड़ी संख्‍या में लोगों किया प्रतिभाग

इस अवसर पर डीएम अलीगढ़ चंद्र भूषण सिंह के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी आवास से मैराथन प्रतियोगिता आयोजित हुई,  जिसका शुभारंभ एसीएम2 रंजीत सिंह व सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी  कौशल कुमार व क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस मौके पर एसीएम 2 ने कहा कि अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करे। प्रतियोगिता जिलाधिकारी आवास से होती हुई स्टेडियम पर समाप्त होगी। इसका मुख्य उद्देश्य लोगों में मतदान के प्रति जागरूक करना है जिससे लोकतंत्र की नींव मजबूत हो सके।

एनसीसी कैडेट्स ने निकाली रैली 

राष्‍ट्रीय मतदाता दिवस पर नौरंगीलाल राजकीय इंटर कॉलेज मतदान के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिए रैली निकाली गयी। 

chat bot
आपका साथी