वाहनों का रख रखाव हुआ मंहगा, व्हीकल के इंजन आयल पर भी बढ़ गए दाम Aligarh news

महामारी के बाद अब मंहगाई आमजन को रूली रही है। खाद्य वस्तुओं की बढ़ी कीमतों के बाद अब आटो मोबाइल व्हीकल का रख रखाव भी मंहगा हो गया है। कार लोडर व टू व्हीकल के आटो स्पेयर पाट््र्स पर 15 से 20 फीसद तक दाम बढ़ गए हैं।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 10:20 AM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 10:20 AM (IST)
वाहनों का रख रखाव हुआ मंहगा, व्हीकल के इंजन आयल पर भी बढ़ गए दाम Aligarh news
खाद्य वस्तुओं की बढ़ी कीमतों के बाद अब आटो मोबाइल व्हीकल का रख रखाव भी मंहगा हो गया है।

अलीगढ़, जेएनएन ।  महामारी के बाद अब महंगाई आमजन को रूली रही है। खाद्य वस्तुओं की बढ़ी कीमतों के बाद अब आटो मोबाइल व्हीकल का रख रखाव भी मंहगा हो गया है। कार, लोडर व टू व्हीकल के आटो स्पेयर पाट्र्स पर 15 से 20 फीसद तक दाम बढ़ गए हैं। वाहनों की ऐसेसरीज भी मंहगी हुई है। लाकडाउन में बंद रही आटो मोबाइल्स कंपनियों में उत्पादन न होने के चलते आर्जिनल स्पेयर पार्टस की बाजार में कमी भी है।

अब सामान्‍य हुई बाजार की स्‍थिति

कोरोना की दूसरी लहर के बाद जब बाजार सामान्य स्थिति की ओर है, तो अब आमजन महंगाई से लोहा ले रहा है। पहले ब्रांडेड इंजन आयल एक लीटर 300 रुपया का था, अब यह 320 रुपये का मिल रहा है। नौ सौ एमएल वाला इंजन आयल 280 की जगह 300 रुपये का हो गया है। 100 ग्राम गिरीश 17 रुपये का था, अब यह 22 रुपये का हो गया है। जैनुअन चैन स्पाकिट सैट पर 100 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है। अब यह 650 रुपये में मिलेगा।

ब्रांडेड कंपनियों के हेलमेट पर भी 100 रुपये प्रति पीसी की बढ़ोत्तरी हुई है। 950 वाला 1050 व 1150 वाला 1250 रुपये में मिलेगा। टायर पर भी पैसा बढ़ा है। हीरो की स्पैलेंडर वाइक का टायर पहले 1150 रुपये का था, अब यह 1250 रुपये का बाजार में मिल रहा है। कार ऐसेसरीज में व्हीक कवार 350 वाला 400 रुपये का मिलेगा। सीट कवर पर भी पैसा बढ़े हैं। छोटी कार का 400 वाला कवर 500रुपये में, लग्जरी कार का कवर दो हजार वाला 2500रुपये में मिल रहा है। कार बाडी कवर पर 50 रुपये मंहगे हुए है, 700 वाला 750 रुपये में मिलेगा। इसी तरह वाहनों का साजो सामान का रेट बढ़ गया है।

इनका कहना है

आटो मोबाइल्स स्पेयर पाट्र्स पर 15 से 20 फीसद तक एमआरपी बढ़ा दी गई है। इसके चलते हमने भी पैसा बढ़ा दिया है। बहुत से स्पेयर पाट््र्स कंपनियों की ओर से नहीं भेजे जा रहे। माल शार्ट है।

- दिनेश गौड, गौड़ ट्रेडर्स

chat bot
आपका साथी