अलीगढ़ में महाअभियान शुरू, 5500 ग्रामीणों ने लगवाए कोरोना रोधी टीके

चार ब्लाकों के 42 गांवों में पायलट प्रोजेक्ट शुरू तीन दिन बाद दूसरे गांवों में पहुंचेगी टीम।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 02:07 AM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 02:07 AM (IST)
अलीगढ़ में महाअभियान शुरू, 5500 ग्रामीणों ने लगवाए कोरोना रोधी टीके
अलीगढ़ में महाअभियान शुरू, 5500 ग्रामीणों ने लगवाए कोरोना रोधी टीके

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : कोरोना वायरस के खिलाफ केंद्र सरकार की नई नीति के तहत नई टीकाकरण नीति सोमवार से प्रभावी हो गई। कलस्टर एप्रोच के जरिये टीकाकरण का महाअभियान शुरू हुआ। पायलट प्रोजेक्ट के तहत चार ब्लाकों में 5500 ग्रामीणों ने टीके लगवाए। पंचायतघर व अन्य सामुदायिक भवनों में टीकाकरण के लिए युवा, बुजुर्ग व महिलाओं ने टीका लगवाकर कोरोना कवच पहना। स्वास्थ्य इकाइयों को मिलाकर 9293 लोगों का टीकाकरण हुआ।

सोमवार को 18 पार के 7300 के सापेक्ष 3072 युवाओं ने कोविड टीकाकरण कराया। 45 पार के 11 हजार 205 के सापेक्ष 6221 लोग टीके लगवाने पहुंचे। कुल टीकाकरण में कलस्टर एप्रोच के जरिये लोधा, खैर, टप्पल व जवां के कुल 42 गांवों में हुआ टीकाकरण भी शामिल है। इन ब्लाकों में यह अभियान पूरे जून माह तक चलेगा। जवां में 13, खैर व लोधा में 10-10 व टप्पल में नौ कलस्टर बनाए गए हैं। प्रत्येक कलस्टर में 10-12 गांव शामिल किए गए हैं। सोमवार को चार कलस्टर में अभियान शुरू हुआ। इन्हीं गांव में अगले दो दिन और टीकाकरण होगा। इसके बाद अन्य कलस्टर में अभियान चलेगा ।

सीएमओ डा. बीपीएस कल्याणी के अनुसार जवां व लोधा के दो गांवों में ग्रामीणों ने डर की वजह से टीका लगवाने इन्कार किया। लोधा में एसडीएम व एमओआइसी ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर टीकाकरण शुरू कराया। कलस्टर एप्रोच में टीकाकरण की गति और बढ़ाई जाएगी। जिस समय टीम गांव में पहुंचती है, उस समय तक ग्रामीण काम-धंधों पर निकल जाते हैं। उन्हें टीम भेजकर जागरूक किया जाएगा। जरूरत हुई तो समूह में ग्रामीण मजदूरों का टीकाकरण किया जाएगा। फिलहाल, गांव के सामुदायिक भवन, पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केंद्र व परिषदीय स्कूल में टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं।

अफसरों ने किया निरीक्षण : तहसीलदार कोल जयप्रकाश ने गांव नदरोई, हीरपुर, बाढ़ौन का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीणों को टीका लगवाने के लिए जागरूक किया। सीएमओ डा. बीपीएस कल्याणी, एसीएमओ डा. अनुपम भास्कर, जिला मलेरिया अधिकारी डा. राहुल कुलश्रेष्ठ समेत अन्य अधिकारियों ने गांव-गांव पहुंचकर टीकाकरण कार्य का जायजा लिया।

chat bot
आपका साथी