अलीगढ़ पुलिस के रडार पर माफिया अपराधी, करोड़ों की संपत्ति कुर्क Aligarh news

कानपुर के बिकरू कांड के बाद माफिया एवं कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी कर जेल भेजने की कार्रवाई के साथ गैर कानूनी तरीके से अर्जित की गई संपत्ति को जब्त करने की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा पर अमल करते हुए पुलिस ने जिले भर में अभियान शुरू कर दिया है।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Mon, 30 Nov 2020 05:08 PM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2020 05:08 PM (IST)
अलीगढ़ पुलिस के रडार पर माफिया अपराधी, करोड़ों की संपत्ति कुर्क Aligarh news
जिले के टॉप -10 अपराधी व माफिया इन दिनों पुलिस के रडार पर आ चुके हैं।

अलीगढ़, जेएनएन :  कानपुर के बिकरू कांड के बाद माफिया एवं कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी कर जेल भेजने की कार्रवाई के साथ ही गैर कानूनी तरीके से अर्जित की गई संपत्ति को जब्त करने की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा पर अमल करते हुए पुलिस ने जिले भर में अभियान शुरू कर दिया है। जुर्म एवं जरायम की दुनिया में रहकर अपराधों व अवैध धंधों के जरिए पुलिस की नाक में दम करने वाले माफिया एवं अपराधियों पर पुलिस अब सख्त हो गई है। जिले के टॉप-10 अपराधियों की संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई की शुरूआत अकराबाद से शुरू हो चुकी है। अकराबाद पुलिस ने डीएम के निर्देश पर कस्बा पिलखना के कुख्यात गो तस्कर व गैंगस्टर इरफान की अकराबाद के अलावा सिविल लाइन के दोदपुर व कोतवाली क्षेत्र के भुजपुरा में करोड़ों की संपत्ति को पिछले दिनों जब्त कर लिया। इसी तरह मडराक व इगलास पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए काले तेल के कारोबार से जुड़े व जिले के टॉप-10 अपराधियों में शामिल बबलू प्रधान की कराेंड़ो की संपत्ति जब्त कर ली है । जिले के टॉप -10 अपराधी व माफिया इन दिनों पुलिस के रडार पर आ चुके हैं। 

ये हैं जिले के टॉप-10 जेल में बंद अपराधी 

 1- आदिल मलिक, जीवनगढ़, क्वार्सी, 2-  चाहत उर्फ समीर, सराय काले खां,  सासनीगेट, 3- बबलू टाइगर  सिल्ला, हरदुआगंज, 4- देवेश, चौमुहां, अतरौली, 5-ताहिर सिल्ला, हरदुआगंज, 6- रामचंद्र , रामपुर चंदियाना, पालीमुकीमपुर, 7- पुष्पपाल, बहोना कोटरा, पालीमुकीमपुर, 8- महावीर, अहरौला, खैर, 9- जग्गो उर्फ जगवीर उर्फ फौजी, मोहकमपुर इगलास, 10-  भोलू उर्फ सुनील, गढ़िया भोजपुर जवां 

पुलिस रिकाॅर्ड में घर से फरार टॉप-10 अपराधी 

1- अरमान, छंगा वाली मस्जिद सराय मियां,  देहलीगेट, 2- अखलाक उर्फ चुन्ना सराय मियां, देहलीगेट, 3- मोहम्मद फैसल खान उर्फ फैसल मुस्तफा, शमशाद मार्केट सिविल लाइन, 4-  सलमान, ख्वाजा रोड ककराला बदांयू हाल निवासी हाथी डूंडा, सिविल लाइन, 5- सुमित चौधरी आरएएफ रोड,  क्वारसी, 6- इरफान, पिलखना अकराबाद, 7- इलियास, सतरापुर, छर्रा,  8- कृष्णा जाट नगला छज्जू खैर, 9- प्रवीण चौधरी बाजौता, टप्पल, 10- सोनू गौतम, शहरी मदनगढ़ी, गोंडा ।

अब तक करोड़ों की संपत्ति जब्त 

जिले के टॉप-10 अपराधियों के साथ ही थानावार टॉप-10 अपराधियों को चिन्हित कर उनकी सूची तैयार कर ली गई है। जेल में बंद अपराधियों के खिलाफ मजबूत पैरवी करने के साथ ही जेल से बाहर चल रहे अपराधियों पर गैंगस्टर, गुंडा एक्ट आदि की कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजने को पुलिस टीमें सक्रिय कर दी गई हैं। अपराधों के जरिए गैर कानूनी तरीके से अर्जित संपत्ति को जब्त करने का अभियान चलाया जा रहा है। अब तक करोड़ों की कीमत की संपत्ति को जब्त किया जा चुका है। 

- मुनिराज, एसएसपी

chat bot
आपका साथी