मशीन से निकली चिगारी 500 बीघा फसल जली

विजयगढ़ क्षेत्र में एक चिगारी के कारण 3 गांवों के किसान मजदूर के अरमानों पर पानी फिर गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 01:24 AM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 01:24 AM (IST)
मशीन से निकली चिगारी 
500 बीघा फसल जली
मशीन से निकली चिगारी 500 बीघा फसल जली

अलीगढ़: विजयगढ़ क्षेत्र में एक चिगारी के कारण 3 गांवों के किसान मजदूर के अरमानों पर पानी फिर गया। इनकी हजारों बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई तथा पूरे क्षेत्र में हाहाकार मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दमकल बुलाकर आग बुझाने का काफी प्रयास किया। ग्रामीणों ने भी काफी मशक्कत की लेकिन सब असफल हो गए। बताया गया है ग्राम सिंहपुर क्षेत्र में एक खेत में भूसा बनाने वाली रीपर मशीन चल रही थी, जिसकी एक चिगारी से एक खेत में आग लगी। लोगों ने तुरंत ही उसे बुझाने का प्रयास किया। इस समय गेहूं का लांक सूखा होने के कारण आग को पकड़ता गया। आग नगला खूबा के खेतों तक पहुंच गई वहां भी लोगों में अफरातफरी मच गई। आग इतनी तीव्र गति से फैली कि दो किलोमीटर दूर ग्राम बिस्तौली तक पहुंच गई, जहां सैकड़ों बीघा फसल जलकर राख हो गई। लोगों ने बताया सूचना पर पुलिस ने दमकल को बुलाया लेकिन आग काबू में नहीं हो सकी तो दूसरी दमकल को बुलाया गया। ग्रामीणों के अनुसार अग्निकांड की अब तक की सबसे बड़ी घटना है जिसने किसानों को हिला कर रख दिया है। निवर्तमान प्रधान गवेंद्र सिंह ने बताया क्षेत्र में लगभग 500 बीघा गेहूं की फसल जल गई है जिसमें राम खिलाड़ी, वेद प्रकाश, शंकर पाल, भूरा, सतीश सहित लगभग बहुत से किसान अग्निकांड से पीड़ित हुए हैं।

पीड़ित किसानों को मुआवजा दिलाने के दिए निर्देश : विजयगढ़ क्षेत्र के ग्राम सिंहपुर, नगला खूबा,व बिस्तौली में आग से जलकर राख हुई गेहूं की फसल के लिए क्षेत्रीय विधायक ठाकुर रवेंद्र पाल सिंह ने पीड़ित किसानों को तत्काल मुआवजा दिलाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। सूचना पर क्षेत्रीय विधायक घटनास्थल पर पहुंचे तो जली फसल को देखकर काफी दुखी हुए। उन्होंने कहा, पीड़ित किसानों को तत्काल मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा। जानकारी के अनुसार उक्त तीनों गांवों में भूसा बनाने वाली मशीन से निकली एक चिगारी से किसानों की लगभग 500 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई है।

chat bot
आपका साथी