पूर्व ब्लाक प्रमुख हत्याकांड में अलीगढ़ से युवक को ले गई लखनऊ पुलिस

हरदुआगंज के शूटर राजेश तोमर के संपर्क में रहा था वर्कशाप मालिक।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 02:09 AM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 02:09 AM (IST)
पूर्व ब्लाक प्रमुख हत्याकांड में अलीगढ़ 
से युवक को ले गई लखनऊ पुलिस
पूर्व ब्लाक प्रमुख हत्याकांड में अलीगढ़ से युवक को ले गई लखनऊ पुलिस

जासं, अलीगढ़ : लखनऊ में गैंगवार के दौरान मऊ जिले के पूर्व ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह की हत्या के मामले में लखनऊ पुलिस ताबड़तोड़ दबिश दे रही है। हत्या में हरदुआगंज के शूटर राजेश तोमर का नाम सामने आया था। इसकी तलाश में पुलिस आई थी, लेकिन नहीं मिला। गुरुवार को पुलिस देहलीगेट क्षेत्र से उसके संपर्क में रहे वर्कशाप मालिक को ले गई है।

मूलरूप से छलेसर निवासी सत्यप्रकाश जाटव करीब ढाई दशक पहले ससुराल हरदुआगंज में आकर बस गए थे। उनके तीन बेटे मनोज, राजेश व रविदर हैं। इनमें राजेश दिल्ली में रहने लगा और अपराध की दुनिया में शामिल हो गया। सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली जाने से पहले वह देहलीगेट क्षेत्र के वर्कशाप में काम करता था। वर्कशाप जिला पंचायत सदस्य के भाई का बताया जा रहा है। लखनऊ के विभूतिखंड क्षेत्र के पॉश इलाके कठौता चौराहे पर दिनदहाड़े गैंगवार हुआ था। मऊ जिले के पूर्व ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह की गोली मारकर हत्या की गई थी। इसमें हरदुआगंज के शूटर राजेश तोमर का नाम सामने आया। इसकी तलाश में तीन दिन पहले पुलिस आई। सूत्रों से ये भी पता चला है कि गैंगवार के दौरान बागपत के एक शूटर को गोली लगी थी। उस शूटर का भाई भी वर्कशाप मालिक के संपर्क में था। इस आधार पर भी वर्कशाप मालिक को हिरासत में लिया है। देहलीगेट इंस्पेक्टर आशीष कुमार सिंह ने बताया कि लखनऊ से टीम आई थी, जो जलालपुर क्षेत्र से युवक को ले गई है। उसका नाम किसी हत्याकांड के आरोपित से संपर्क करने में आ रहा है।

chat bot
आपका साथी