अलीगढ़ में मिस काल के जरिये प्यार, युवती घर से फरार

शादी की जिद पर अड़ी युवती देर रात तक खैर थाने में जमे थे दोनों पक्ष।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 01:49 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 01:49 AM (IST)
अलीगढ़ में मिस काल के जरिये प्यार, युवती घर से फरार
अलीगढ़ में मिस काल के जरिये प्यार, युवती घर से फरार

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : कहावत है कि प्यार कभी जाति, मजहब नहीं देखता है। ऐसा ही कोतवाली खैर क्षेत्र के एक गांव की युवती के साथ हुआ। मोबाइल फोन पर बातें करने के दौरान अचानक गई मिस काल उसके प्यार का जरिया बन गई। घंटों फोन पर बातों के बाद युवक-युवती इस कदर घुल मिल गए कि उन्होंने अपनी नई दुनिया बसाने की तैयारी कर ली। युवती अपने घर से युवक के पास नौहझील (मथुरा) पहुंच गई। जानकारी होने पर स्वजन पीछा करते हुए वहां पहुंच गए। युवती जिद पर अड़ गई कि शादी करेगी तो इसी युवक से, अन्यथा जान दे देगी। स्वजन युवक व युवती को ले आए और मामला कोतवाली तक जा पहुंचा। देर रात तक युवती के स्वजन उसे मनाने में जुटे थे, जबकि वह शादी करने की जिद पर अड़ी थी। प्रेम कहानी की शुरुआत करीब छह माह पहले हुई। युवती ने किसी परिचित को मोबाइल से फोन किया। मिस काल नौहझील के युवक के पास जा पहुंची। वापस काल की तो दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया। घंटों चोरी-छिपे दोनों बातें करने लगे। बातचीत में ही दोनों ने साथ रहने का फैसला कर लिया। युवक व युवती दोनों अलग-अलग बिरादरी के हैं। प्रेम प्रसंग की भनक किसी तरह युवती के स्वजन को हुई तो उन्होंने बंदिश लगानी शुरू कर दी। युवती को यह नागवार लगा और उसने घर छोड़ने का फैसला कर लिया। मंगलवार को युवती चुपके से घर से निकल गई और युवक के पास जा पहुंची। कुछ ही देर में युवती के स्वजन भी तलाशते हुए पहुंच गए। उन्होंने युवती को साथ चलने को कहा तो वह शादी की जिद पर अड़ गई। घंटों पंचायत के बाद भी कोई हल न निकला तो युवती के स्वजन दोनों को लेकर कोतवाली खैर आ गए। यहां देर रात तक दोनों को समझाने का दौर चलता रहा। युवक तो दबाव में शादी करने से मुकर गया, लेकिन युवती जिद पर अड़ गई। युवती का कहना है कि शादी करेगी तो इसी युवक से नहीं तो जान दे देगी। इंस्पेक्टर खैर प्रवेश कुमार ने बताया कि युवक-युवती दोनों बालिग है। अभी दोनों पक्षों में समझौते की बात चल रही है। किसी भी पक्ष से शिकायत नहीं मिली है।

chat bot
आपका साथी