Lockdown4: अलीगढ़ के बबलू YouTube के गोल्ड प्ले बटन अवार्ड से सम्मानित, ये हैं चैनल की खासियत

कड़ी मेहनत कभी बेकार नहीं जाती ये साबित किया है अलीगढ़ बरौला जाहरवीर नगर के बबलू राघव ने। बबलू राघव के यू ट्यूब चैनल टेक राघव के 10 लाख सब्सक्राइबर हैं।

By Sandeep SaxenaEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 07:54 AM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 11:15 AM (IST)
Lockdown4: अलीगढ़ के बबलू YouTube के गोल्ड प्ले बटन अवार्ड से सम्मानित, ये  हैं चैनल की खासियत
Lockdown4: अलीगढ़ के बबलू YouTube के गोल्ड प्ले बटन अवार्ड से सम्मानित, ये हैं चैनल की खासियत

अलीगढ़ [जेएनएन]: कड़ी मेहनत कभी बेकार नहीं जाती ये साबित किया है अलीगढ़ बरौला जाहरवीर नगर के बबलू राघव ने। बबलू राघव के यू ट्यूब चैनल टेक राघव के 10 लाख सब्सक्राइबर हैं। इसके लिए यू ट्यूब ने उन्हेंं गोल्ड प्ले बटन से सम्मानित क्या है। अवार्ड हासिल करने वाले बबलू अलीगढ़ के पहले व्यक्ति हैं। इससे पहले भी ? लाख सब्सक्राइब होने पे उन्हेंं यू ट्यूब से सिल्वर प्ले बटन मिल चुका है।

चार साल पहले की थी शुरूआत

बबलू राघव ने टेक राघव चैनल की शुरुआत 2016 में की थी अब तक 450 विडियो बना चुके है 7 करोड़ 84 लाख लोग उनके विडियो देख चुके है वो अपने विडियो में सरकारी योजनाओं के बारे में सरल भाषा में जानकारी देते है इनके विडियो से आप घर बैठे ही सरकारी योजनाओं का लाभ आप ले सकते हैं।

दोस्त के मोबाइल से की थी शुरूआत

बबलू ने बताया की शुरुआत में बहुत कठिन परिश्रम करना पड़ा है न उनके पास मोबाइल था न इन्टरनेट दोस्त के मोबाइल से ही विडियो बनाना और अपलोड करना,सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी इसलिए थी क्योकि 1 साल जनसेवा केंद्र पे काम क्या था वही ऑनलाइन फॉर्म योजनाओं के बारे में अच्छी जानकारी हो गई वही सब विडियो में लोगो को बताने लग गया लोगो को मेरे विडियो अच्छे लगने लगे और यू ट्यूब से रुपये आने शुरू हो गए। अब मेरे दो चैनल है एक एंटिक राघव, जिस पर हम कॉमेडी विडियो बनाते हैं और दो वेबसाइट हैं, जिन पर हम रेगुलर काम करते है। इन्टरनेट से बहुत कुछ सिखने को मिला है। अब तक 11 लाख 40 हजार सब्सक्राइबर है। 7 करोड़ 84 लाख व्यू हैं, जोकि बड़ी उपलब्धि है।

chat bot
आपका साथी