Live Hathras Panchayat Chunav Result 2021 : कोविड के नियमों की जमकर उड़ी धज्‍जियां, photo में मतगणना स्‍थल का माहौल

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में 15 अप्रैल को हुए मतदान के बाद विभिन्न पदों के लिए रविवार को मतगणना शुरू हो गई। अहम बात यह है कि मतगणना के लिए पहुंचे कर्मचारी प्रत्‍याशी व अभिकर्ताओं ने कोविड 19 के नियमों का पालन नहीं किया।

By Sandeep Kumar SaxenaEdited By: Publish:Sun, 02 May 2021 09:26 AM (IST) Updated:Sun, 02 May 2021 09:26 AM (IST)
Live Hathras Panchayat Chunav Result 2021 : कोविड के नियमों की जमकर उड़ी धज्‍जियां, photo में मतगणना स्‍थल का माहौल
प्रत्‍याशी व अभिकर्ताओं ने कोविड 19 के नियमों का पालन नहीं किया।
हाथरस, जेएनएन।  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में 15 अप्रैल को हुए मतदान के बाद विभिन्न पदों के लिए रविवार को मतगणना शुरू हो गई। अहम बात यह है कि मतगणना के लिए पहुंचे कर्मचारी, प्रत्‍याशी व अभिकर्ताओं ने कोविड 19 के नियमों का  पालन नहीं किया। दो गज की दूरी का भी पालन नहीं किया। इसका अंदाजा आप फोटो से ही लगा सकते हैं।
 
 
 
 खड़े 7663 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला दो मई यानी रविवार की रात तक हो जाएगा। इनमें प्रधान पद के 3,621 उम्मीदवारों के अलावा 2461 बीडीसी, 311 जिला पंचायत सदस्य व 1270 ग्राम पंचायत सदस्य के उम्मीदवार हैं। 
 
हाथरस में प्रधानी के 463, जिला पंचायत सदस्य के 24, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 599 पदों के लिए मतदान होना है। बता दें कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में 15 अप्रैल को मतदान कराया गया था। इस मतदान को कराने में 1636 पार्टियों को प्रशासन की ओर से लगाया गया था ताकि मतदान कराने में कोई दिक्कत न आ सके।
 
 15 अप्रैल की शाम को ही 7663 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपेटिकाओं कैद हो गया था। इसके बाद से प्रत्याशी और उनके समर्थन जीत-हार का गणित लगाने में दिनरात लगे रहे थे। हर कोई अपनी जीत का दावा करता नजर आया। अब इंतजार की घडिय़ां खत्म हो गईं हैं। 
 
 
ये भी जानिए 
7663 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला दो मई की देर रात तक
-15 अप्रैल को कराया गया था विभिन्न पदों के लिए जिले में  मतदान
-3,621 प्रधान पद के उम्मीदवारों ने  आजमाई किस्मत 
-311 जिला पंचायत सदस्यों के लिए भी डाले गए थे 15 अप्रैल को वोट 
 -2461 बीडीसी और 1270 ग्राम पंचायत सदस्य की भी किस्मत तय होगी 
-463 प्रधानी, जिला पंचायत सदस्य के 24, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 599 पद
chat bot
आपका साथी