Live Aligarh Coronavirus News Update: पूर्व रालोद प्रत्याशी समेत 22 नए कोरोना पॉजििटिव

कोरोना संक्रमित 10 और मरीज स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिए गए। वहीं खैर के पूर्व प्रत्याशी धनीपुर मंडी के आढ़ती के परिवार समेत 22 नए लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

By Sandeep SaxenaEdited By: Publish:Sat, 04 Jul 2020 10:45 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 10:50 AM (IST)
Live Aligarh Coronavirus News Update: पूर्व रालोद प्रत्याशी समेत 22 नए कोरोना पॉजििटिव
Live Aligarh Coronavirus News Update: पूर्व रालोद प्रत्याशी समेत 22 नए कोरोना पॉजििटिव

अलीगढ़[जेएनएन]: कोरोना संक्रमित 10 और मरीज स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिए गए। वहीं, खैर के पूर्व प्रत्याशी, धनीपुर मंडी के आढ़ती के परिवार समेत 22 नए लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। अब सक्रिय मरीजों की संख्या 204 हो गई है। 357 स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक 585 संक्रमित मरीज हैं। 24 की मौत हो चुकी है सीएमओ डॉ. भानप्रताप कल्याणी ने बताया कि लेबल-टू की सुविधा वाले दीनदयाल कोविड-19 हॉस्पिटल से चार और मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए। एक मरीज मेडिकल कॉलेज व पांच अतरौली कोरोना अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए। 

ये मिले सक्रमित 

35 वर्षीय जïट्टारी निवासी खैर के पूर्व रालोद प्रत्याशी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जïट्टारी में ही पुलिस चौकी का49 वर्षीय सिपाही, 53 वर्षीय किसान व 39 वर्षीय अन्य व्यक्ति संक्रमित हो गया है। धनीपुर मंडी के आढ़ती की 36 वर्षीय पत्नी, 46 वर्षीय बड़े भाई, 38 वर्षीय भाबी व 15 वर्षीय भतीजे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। धनीपुर मंडी का 25 वर्षीय युवक भी पॉजिटिव है। सीएचसी अतरौली पर नियुक्त 39 वर्षीय ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक व 26 वर्षीय बेसिक हेल्थ वर्कर भी पॉजिटिव पाए गए हैं। रघुवीरपुरी की 40 वर्षीय महिला, मामू भांजा निवासी रियल स्टेट कारोबारी के 70 वर्षीय पिता, पला साहिबाबाद की 65 वर्षीय महिला, चंडौस का 17 वर्षीय युवक पॉजिटिव है। 

बहू की रिपोर्ट पॉजिटिव 

डोरी नगर की 68 वर्षीय महिला व 45 वर्षीय बेटा व 40 वर्षीय बहू की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आइटीएम अस्थाई जेल के 23 व 20 वर्षीय बंदी, गोंडा कलवरी का 33 वर्षीय व्यक्ति, सिविल लाइन धौर्रा की 59 वर्षीय महिला, रघुवीरपुरी की 40 वर्षीय महिला भी पॉजिटिव है। स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने संक्रमित मरीजों व उनके संपर्क में आए लोगों समेत 400 से अधिक सैंपल लिए गए। सीएमओ डॉ. भानप्रताप कल्याणी ने बताया कि लेबल-टू की सुविधा वाले दीनदयाल कोविड-19 हॉस्पिटल से चार और मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए। एक मरीज मेडिकल कॉलेज व पांच अतरौली कोरोना अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए। 

chat bot
आपका साथी