कब्रिस्तान की जमीन पर कब्जे को लेकर चले लाठी-डंडे, पथराव

खैर कोतवाली क्षेत्र के गांव फतेहपुर में अलीगढ़ टप्पल रोड पर तीन बीघा जमीन में सड़क किनारे कब्रिस्तान हैं। गुरुवार दोपहर कब्रिस्तान की जमीन पर कब्जे को लेकर दो समुदाय के बीच कहासुनी के बाद जमकर मारपीट हुई। लाठी डंडे चले और जमकर पथराव भी हुआ। मारपीट और पथराव में कई महिला व लोग घायल हो गए। गांव में झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया और एक पक्ष के आधा दर्जन लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Sep 2021 01:51 AM (IST) Updated:Fri, 10 Sep 2021 01:51 AM (IST)
कब्रिस्तान की जमीन पर कब्जे को  
लेकर चले लाठी-डंडे, पथराव
कब्रिस्तान की जमीन पर कब्जे को लेकर चले लाठी-डंडे, पथराव

अलीगढ़ : खैर कोतवाली क्षेत्र के गांव फतेहपुर में अलीगढ़ टप्पल रोड पर तीन बीघा जमीन में सड़क किनारे कब्रिस्तान हैं। गुरुवार दोपहर कब्रिस्तान की जमीन पर कब्जे को लेकर दो समुदाय के बीच कहासुनी के बाद जमकर मारपीट हुई। लाठी डंडे चले और जमकर पथराव भी हुआ। मारपीट और पथराव में कई महिला व लोग घायल हो गए। गांव में झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया और एक पक्ष के आधा दर्जन लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया। सूचना पर मौके पर पहुंचे सीओ मनीष कुमार शांडिल्य व कोतवाल प्रवेश कुमार ने लोगों से पूरे घटना क्रम की जानकारी की। मुस्लिम समाज के लोगों का आरोप है कि भूमाफिया की कब्रिस्तान की जमीन पर निगाह है। यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है। इसके बाद भी गांव नरायनपुर निवासी कुछ लोगों ने इसका बैनामा करा लिया है। बार-बार यहां कब्जे को लेकर झगड़ा होता है। बेशकीमती जमीन है। इसको लेकर एक माह में तीसरी बार झगड़ा हुआ है। गुरुवार को गांव नरायनपुर के तीन बाइक सवार युवक फावड़ा लेकर जमीन पर आए तो दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा विरोध करने पर मारपीट की। बुर्जी बिटौरे में आग लगा दी। गांव में आग की सूचना पर पहुंची फायरब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। कोतवाल प्रवेश कुमार ने बताया कि विवादित जमीन का मामला कोर्ट में विचाराधीन है। लेकिन लेखपाल की रिपोर्ट के अनुसार अभिलेखों में कब्रिस्तान कहीं दर्ज नहीं है। बीस वर्षो से कब्रिस्तान बना हुआ है। गांव के ही किसान ने समरन चौधरी अतरौली को इस जमीन का बैनामा कर दिया। वह भी इस जमीन पर कब्जा नहीं ले सका। जट्टारी में उसकी रिश्तेदारी है। उसके माध्यम से गांव नरायनपुर के लोगों को इसका बैनामा कर दिया। गुरुवार को बोर्ड लगाने को लेकर मारपीट हुई है। इस जमीन पर कोर्ट का स्टे है।

chat bot
आपका साथी