अंतिम दिन जमकर नामांकन, देर रात तक जुटे रहेअधिकारी

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए दूसरे दिन भी जमकर नामांकन हुए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 01:16 AM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 01:19 AM (IST)
अंतिम दिन जमकर नामांकन, देर रात तक जुटे रहेअधिकारी
अंतिम दिन जमकर नामांकन, देर रात तक जुटे रहेअधिकारी

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए दूसरे दिन भी जमकर नामांकन हुए। पूरे जिले में कुल 10804 लोगों ने पर्चे भरे । इसमें सबसे अधिक 7042 नामांकन ग्राम पंचायत सदस्य के पद पर हुए। सोमवार व मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच होगी। इसके बाद नाम वापसी व चुनाव चिह्न आवंटित होंगे।

पंचायत चुनाव के लिए जिले में 29 अप्रैल को मतदान होना है। शनिवार को पहले दिन नामांकन स्थलों पर काफी भीड़-भाड़ रही। इसी के चलते जिले में रिकार्ड तोड़ 11732 नामांकन पत्र दाखिल हुए। इसमें सबसे अधिक 5449 नामांकन पत्र ग्राम प्रधान पद के लिए भरे गए। क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 3856 व जिला पंचायत सदस्य के लिए 457 नामांकन पत्र आए। ग्राम पंचायत सदस्य के लिए सबसे कम 1970 नामांकन पत्र भरे गए। रविवार को नामांकन पत्र दाखिल करने का अंतिम दिन था। सुबह से ही नामांकन स्थलों पर लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। दूसरे दिन जिले में कुल 10804 नामांकन आए। इनमें क्षेत्र पंचायत सदस्य के 1858, प्रधान पद के लिए 1766, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 7042 व जिला पंचायत सदस्य के लिए 138 नामांकन आए। दो दिन में भरे गए कुल नामांकनों में क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 5714, प्रधान पद के लिए 7215, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 9012 व जिला पंचायत सदस्य के लिए 595 लोगों ने नामांकन किए हैं।

शारीरिक दूरी की उड़ी धज्जियां

निर्वाचन आयोग ने इस बार नामांकन के लिए दो दिन का समय तय किया था। शनिवार को पहले दिन ही शारीरिक दूरी की तो धज्जियां उड़ गई। दूसरे दिन भी यही हाल रहा। सबसे बुरे हालात ब्लाक मुख्यालय पर थे। यहां पर लोगों की लंबी लाइन-लंबी लाइन लग गईं। अधिकतर लोग बिना मास्क ही नामांकन करने पहुंचे।

जिला पंचायत सदस्य के लिए वार्ड वार कुल नामांकन

वार्ड नंबर एक में 16, दो में 15, तीन में 16, चार में 14, पांच में छह, छह में आठ, सात में 12, आठ में आठ, नौ में 13, 10 में 14, 11 में 15, 12 में 13, 13 में 11, 14 में 14, 15 में 10, 16 में नौ, 17 में 11, 18 में 16, 19 में चार, 20 में 18, 21 में 14, 22 में नौ, 23 में आठ, 24 में 20, 25 में 11, 26 में 12, 27 में 19, 28 में 10, 29 में 14, 30 में 19, 31 में 12, 32 में 13, 33 में 11, 34 में आठ, 35 में 11, 36 में 13, 37 में 16, 38 में सात, 39 में 39 में सात, 40 में 16, 41 में 10, 42 में 11, 43 में 27, 44 में आठ,45 में 13, 46 में 22 व 47 में 12 नामांकन हुए हैं।

43 नंबर पर सबसे अधिक नामांकन

जिला पंचायत के वार्ड संख्या 43 पर जिले में सबसे अधिक नामांकन हुए हैं। यहां से कुल 27 लोगों ने पर्चे भरे हैं। संयोग से सपा की संभावित जिला पंचायत अध्यक्ष पद की दावेदार अर्चना यादव भी यहीं से मैदान में है। इसके साथ ही भाजपा नेता राजेश भारद्वाज की पुत्रवधू खुशबू शर्मा के वार्ड संख्या आठ से आठ नामांकन हुए हैं। भाजपा नेता श्यौराज सिंह की पत्नी विजय सिंह के चुनावी क्षेत्र वार्ड संख्या 47 से 12 नामांकन हुए हैं।

ब्लाक वार इस तरह हुए हैं नामांकन

ब्लाक, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य

धनीपुर, 392, 572, 529

अकराबाद, 513, 581, 614

लोधा, 455, 719, 712

जवां, 590, 665, 898

अतरौली, 487, 608, 1027

बिजौली, 433, 494, 1006

गंगीरी, 545, 849, 1217

इगलास, 455, 602, 446

गोंडा, 438, 524, 613

चंडौस, 383, 479, 462

खैर, 495, 601, 699

टप्पल, 518, 521, 789

------

इनका कहना है ::

पंचायत चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब दो दिन तक नामांकन पत्रों की जांच होगी। इसके बाद नाम वापसी व चुनाव चिह्न आंवटित होंगे।

कौशल कुमार सिंह, सहायक निर्वाचन अधिकारी

chat bot
आपका साथी