Third list released : अलीगढ़ आइटीआइ की खाली सीटों पर प्रवेश का अंतिम मौका Aligarh news

जिले में संचालित राजकीय आइटीआइ में तृतीय सूची जारी होने के बाद हुई प्रवेश प्रक्रिया के बाद भी जो सीटें खाली रह गई हैं उनमें प्रवेश के लिए छात्र-छात्राओं के पास आखिरी मौका है। 30 अक्टूबर तक विद्यार्थी प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होकर प्रवेश पास सकते हैं।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 10:51 AM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 10:52 AM (IST)
Third list released : अलीगढ़ आइटीआइ की खाली सीटों पर प्रवेश का अंतिम मौका Aligarh news
आइटीआइ में प्रवेश प्रक्रिया के बाद भी जो सीटें खाली रह गई हैं, उनमें प्रवेश के लिए आखिरी मौका है।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। जिले में संचालित राजकीय आइटीआइ में तृतीय सूची जारी होने के बाद हुई प्रवेश प्रक्रिया के बाद भी जो सीटें खाली रह गई हैं, उनमें प्रवेश के लिए छात्र-छात्राओं के पास आखिरी मौका है। 30 अक्टूबर तक विद्यार्थी प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होकर प्रवेश पास सकते हैं।

30 अक्‍टूबर तक का मौका

नोडल प्रधानाचार्य नवाब सिंह ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया के बाद एनसीवीटी व एससीवीटी के तहत संचालित व्यवसायों में रिक्त रही सीटों के सापेक्ष पूर्व व नवीन आवेदन करने वाले अभ्यार्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं। रिक्त रही सीटों के सापेक्ष संबंधित अभ्यर्थी विभागीय वेबसाइट से अपनी रैंक का पत्र प्राप्त कर अपने इच्छुक संस्थान में उपस्थित होकर 28 अक्टूबर को दोपहर एक बजे तक जमा करना सुनिश्चित करें। 29 अक्टूबर तक नोडल संस्थान राजकीय आइटीआइ में अपने चयन के संबंध में जानकारी कर चयनित होने पर 30 अक्टूबर 2021 तक प्रवेश से संबंधित औपचारिकताएं पूरी कर लाभ ले सकते हैं।

पांच से 14 वर्ष के बच्चों को लाया जाएगा स्कूल

बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में पांच से 14 वर्ष के ऐसे बच्चों को दाखिला दिलाया जाएगा, जिनका अभी तक किसी विद्यालय में नामांकन नहीं किया गया है। शारदा कार्यक्रम के तहत ऐसे बच्चों को चिह्नित कर उनको शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ा जाएगा। आउट आफ स्कूल और ड्राप आउट बच्चों की ब्लाकवार सूची तैयार कर उनको स्कूलों में दाखिला दिलाने की प्रक्रिया की जाएगी। मुख्यतौर पर पलायन करने वाले परिवारों व ईंट भट्ठों पर काम करने वाले परिवारों के बच्चों का चिह्नांकर कर उनको शिक्षा से जोड़ा जाएगा। सभी खंड शिक्षाधिकारियों को अपने -अपने ब्लाक में ऐसे विद्यार्थियों की सूची तैयार करने के निर्देश अफसरों की ओर से दिए गए हैं। शारदा कार्यक्रम के तहत दूसरे चरण में पलायन करने वाले व भट्ठों पर कार्य करने वाले परिवारों के बच्चों को 15 से 30 नवंबर तक चिह्नित कर प्रवेश दिलाने की प्रक्रिया की जाएगी। बीएसए सतेंद्र कुमार ढाका ने बताया कि शारदा कार्यक्रम के तहत आउट आफ स्कूल व ड्राप आउट बच्चों को दाखिला दिलाने की प्रक्रिया पर काम किया जा रहा है। प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक कर अर्बन सर्वे प्लान तैयार किया जाएगा। जिससे हर क्षेत्र में इसका लाभ बच्चों को मिल सके।

chat bot
आपका साथी