Breaking News: हाथरस में सर्राफ की दो दुकानों का ताला तोड़कर लाखों की चोरी

जिले में अपराधों का ग्राफ अचानक से बढ़ गया है। लूट और चोरी की वारदात लगातार हो रही हैं। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र में बीती रात इगलास रोड स्थित रत्नगर्भा कालोनी में दो सुनार की दुकानों में शटर तोडकर चारी हो गई हैं ।

By Sandeep SaxenaEdited By: Publish:Tue, 22 Sep 2020 12:35 PM (IST) Updated:Tue, 22 Sep 2020 12:35 PM (IST)
Breaking News: हाथरस में सर्राफ की दो दुकानों का ताला तोड़कर लाखों की चोरी
इगलास रोड स्थित रत्नगर्भा कालोनी में दो सुनार की दुकानों में शटर तोडकर चारी हो गई हैं ।

हाथरस जेएनएन : जिले में अपराधों का ग्राफ अचानक से बढ़ गया है। लूट और चोरी की वारदात लगातार हो रही हैं। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र में बीती रात इगलास रोड स्थित रत्नगर्भा कालोनी में दो सुनार की दुकानों में शटर तोडकर चारी हो गई हैं । दोनों दुकानाें से करीब चार लाख रुपये के जेवरात व 44 हजार की नगदी चोर पार कर ले गए। सूचना पर तत्काल क्षेत्राधिकारी नगर व प्रभारी निरीक्षक थाना हाथरस गेट मय पुलिस फोर्स के पहुंच गए। फील्ड यूनिट की टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। 

शटरों के ताले टूटे मिले

प्रभारी निरीक्षक हाथरस गेट चतर सिंह राजौरा द्वारा बताया गया है कि विष्णु कुमार पुत्र द्वारिका प्रसाद निवासी जोगिया  व राजीव रस्तोगी पुत्र स्वर्गीय रामसिंह रस्तोगी निवासी मुरसान गेट थाना कोतवाली सदर जनपद हाथरस की सुनार की दुकान रत्नगर्भा कालोनी पर हैं। मंगलवार की सुबह जब दोनों दुकानदार अपनी दुकानों को खोलने आए तो शटरों के ताले टूटे हुए थे। दुकानों में से सोने व चाँदी के आभूषण एवं लगभग 44 हजार रुपये चोरी हो गए हैं।

chat bot
आपका साथी