अलीगढ़ में लाकडाउन में ढील बढ़ा सकती है मुश्किल

खैर कस्बा के बाजार व सड़कों पर सुबह के समय लाकडाउन में ढील का ऐसा मंजर देखने को मिला कि कोरोना क सब नियम टूट गए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 01:26 AM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 01:26 AM (IST)
अलीगढ़ में लाकडाउन में ढील बढ़ा सकती है मुश्किल
अलीगढ़ में लाकडाउन में ढील बढ़ा सकती है मुश्किल

अलीगढ़: खैर कस्बा के बाजार व सड़कों पर सुबह के समय लाकडाउन में ढील का ऐसा मंजर देखने को मिलता है कि देखने वाला सोचने पर मजबूर हो जाए कि लाकडाउन जैसा कोई कायदा कानून है भी या नहीं। सुभाष चौक, छोटा चौराहा, सोमना रोड, मालीपुरा, सब्जी मंडी, अलीगढ़ पलवल रोड पर सुबह बाजार खुलने के साथ ही सुबह 11 बजे तक कस्बा के बाजार में बेतहाशा भीड़ जुटती है। पुलिस प्रशासन दूर-दूर तक कहीं नजर नहीं आता और दुकानों पर तथा बाजारों में भीड़ का आलम आम दिनों की तरह ही दिखाई देता है। कस्बा के बाजार में ऐसा नजारा तब है, जब क्षेत्र में कोरोना के आंकड़ों में हर रोज इजाफा हो रहा है। नगरवासी व दुकानदार इससे बेखबर दुकानों पर लापरवाही के साथ ना केवल भीड़ जुटा रहे हैं, बल्कि शारीरिक दूरी की भी धज्जियां उड़ाते हुए ग्राहकों को धड़ल्ले से अपना माल बेच रहे हैं। गुरुवार को कस्बा के बाजारों में लाकडाउन को लेकर पड़ताल की, जिसमें पाया कि कुछ दुकानदार तो पुलिस व प्रशासन की आंखों में धूल झोंककर बाहर दुकान का शटर गिराकर अंदर चुपके से ग्राहकों की भीड़ जुटाकर बे-रोक-टोक माल बेच रहे है, उन्हें ना तो कानून का भय है और ना ही कोरोना का खौफ। सरकारी नियमों से बेपरवाह यह दुकानदार जाने अनजाने लोगों को कोरोना की सौगात बांट रहे हैं। वहीं, जाने अनजाने कस्बा को बारूद के ढेर पर खड़ा कर रहे हैं। ऐसे में पुलिस व तहसील प्रशासन को सख्ती बढ़ाने की जरूरत है।

चंडौस में कोरोना क‌र्फ्यू में ढिलाई से खतरे की आशंका : प्रदेश सरकार की ओर से कोरोना की चेन तोड़ने के लिए लगातार क‌र्फ्यू बढ़ाया जा रहा है। ऐसे में जब गांव देहात की ओर संक्रमण बढ़ रहा है, लेकिन चंडौस सहित तमाम देहात क्षेत्र में लोग बेपरवाह घरों से बाहर निकल रहे हैं। गुरुवार को चंडौस के मुख्य बाजार में बड़ी संख्या में लोगों का आवागमन जारी रहा। खास बात यह है कि सख्ती के नाम पर केवल दिखावा मात्र ही नजर आया। इस महामारी के दौरान पुलिस की ढिलाई व लोगों की लापरवाही बेहद खतरनाक हो सकती है।

chat bot
आपका साथी