कोविड टीकाकरण जागरूकता यात्रा 22 जनवरी को आएगी अलीगढ़

रोटरी क्लब की कोविड टीकाकरण जागरूकता यात्रा शुक्रवार को कानपुर आगरा हाथरस से होकर शाम चार बजे अलीगढ़ पहुंचेगी। यात्रा का रोटरी क्लब के सहयोगी सभी संगठन व इनरव्हील क्लब स्वागत करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 02:08 AM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 02:08 AM (IST)
कोविड टीकाकरण जागरूकता यात्रा 22 जनवरी को आएगी अलीगढ़
कोविड टीकाकरण जागरूकता यात्रा 22 जनवरी को आएगी अलीगढ़

जासं, अलीगढ़ : रोटरी क्लब की कोविड टीकाकरण जागरूकता यात्रा शुक्रवार को कानपुर, आगरा, हाथरस से होकर शाम चार बजे अलीगढ़ पहुंचेगी। यात्रा का रोटरी क्लब के सहयोगी सभी संगठन व इनरव्हील क्लब स्वागत करेंगे। यह यात्रा शहर भ्रमण करेगी। रात्रि विश्राम के बाद शनिवार को कासगंज, उझानी, बिसौली, रामपुर, काशीपुर, उत्तराखंड के हल्द्वानी-रुद्रपुर, पीलीभीत बरेली होते हुए शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव होती हुई 25 जनवरी को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर कानपुर में ही जाकर समाप्त होगी। यात्रा 1500 किलोमीटर का सफर तय करेगी।

रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक गर्वनर मुकेश सिघल ने गुरुवार को होटल आभा रीजेंसी में मीडिया को बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी ने टीकाकरण में जनसहभागिता के साथ सामाजिक संगठनों से सहयोग की अपेक्षा की है। रोटरी क्लब के गर्वनर दिनेश चंद्र शुक्ला कानपुर से यात्रा को हरीझंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यात्रा अपने साथ मशाल ध्वज का प्रतीक चिह्न लेकर आएगी। यात्रा की सफलता के लिए डिस्ट्रिक सेक्रेटरी चेतन पांडेय को संयोजक व इनरव्हील क्लब की वाइस चेयरपर्सन डा. दिव्या लहरी को कोआर्डिनेटर बनाया गया है। सह संयोजक मधुप लहरी, तपेश पवार, अतुल अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, प्रमोद भारद्वाज, शलभ मित्तल, मुकेश एलआइसी, तरुण सक्सेना होंगे। गांधीपार्क में यात्रा को डीएम चंद्रभूषण सिंह, भाजपा नेता रघुराज सिंह आदि संबोधित करेंगे।

.......

कोरोना वायरस संक्रमण के नौ मरीज और मिले

जासं, अलीगढ़ : कोरोना वायरस संक्रमण के मामले फिर बढ़ने लगे हैं। गुरुवार को नौ मरीज मिले हैं। जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 11307 हो गई है। इनमें से 11115 स्वस्थ्य हो चुके हैं। सक्रिय केस 46 अब हैं। मौतों की संख्या 56 ही है। गुरुवार के मिले संक्रमितों में सात पुरुष व दो महिलाएं हैं।

chat bot
आपका साथी