अलीगढ़ के दिव्यांग बच्चों के लिए आई कानपुर से खुशी, खिले चेहरे

बीएसए डा. पांडेय ने कहा कि जिले में ज्यादा से ज्यादा दिव्यांग विद्यार्थियों को उपकरण व सहायक यंत्र उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। सभी खंड शिक्षा अधिकारियों से ब्लाकवार स्कूलों की रिपोर्ट मांगी गई है।

By Sandeep kumar SaxenaEdited By: Publish:Mon, 22 Feb 2021 04:25 PM (IST) Updated:Mon, 22 Feb 2021 04:25 PM (IST)
अलीगढ़ के दिव्यांग बच्चों के लिए आई कानपुर से खुशी, खिले चेहरे
उपकरण व सहायक यंत्र वितरण शिविर का आयोजन किया गया।

अलीगढ़, जेएनएन। जिले के कक्षा एक से आठ तक के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले दिव्यांग बच्चों के लिए सोमवार को  कानपुर से  खुशी की लहर आई। दिव्यांग बच्चों के चेहरे खुशी से खिल गए। समग्र शिक्षा अभियान में  समेकित शिक्षा के अंतर्गत दिव्यांग छात्रों के लिए एलिम्को कानपुर के सहयोग से उपकरण-उपस्कर मापन शिविर का आयोजन ब्लाक संसाधन केन्द्र पुल नानऊ अकराबाद पर किया गया। इसमें बच्चों को उनकी दिव्यांगता के आधार पर उपकरण बांटे गए।

 59 दिव्यांग छात्रों को  उपकरण बांटे

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. लक्ष्मीकांत पांडेय के निर्देशन में समग्र शिक्षा अभियान में  समेकित शिक्षा के अंतर्गत (अस्थिबाधित, श्रवण बाधित, दृष्टि बाधित, बहुआयामी दिव्यांग, सेरेब्रल पाल्सी एवं मानसिक मंद) दिव्यांग छात्रों हेतु उपकरण व सहायक यंत्र वितरण शिविर का आयोजन किया गया। वितरण शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में विनय प्रकाश सत्यार्थी जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, अलीगढ़ ने दिव्यांग बच्चों को उपकरण बांटे। बीएसए ने बताया कि शिविर में कुल 59 दिव्यांग छात्रों को  उपकरण व सहायक यंत्र वितरण किए गए। इनमें आठ रोलेटर, 14 ट्राई साइकिल, 21 एमआर किट, 22 श्रवण यंत्र, 12 व्हीलचेयर, दो डैजी प्लेयर, दो स्मार्ट केन, 32 क्रंचेज, 132 एयर जिंक बैटरी समेत कुल 245 उपकरण व सहायक यन्त्र वितरित किए गए। शिविर में आए एलिम्को कानपुर की टीम में आर्थो सर्जन अजय कुमार पंडित आडियोलाजिस्ट अमित मौर्य , व पुनर्वास विशेषज्ञ अजय कुमार ने बच्चों का परिक्षण किया। मापन शिविर में  बेसिक शिक्षा विभाग से खण्ड शिक्षा अधिकारी अकराबाद हेमलता, जिला समन्वयक समेकित शिक्षा ॠषी सिंह व विशेष शिक्षक देवेश कुमार, सतीश दिलीप, अमरजीत, योगेश यादव एवं हेर्देश शर्मा फिजियोथेरेपिस्ट ने सहयोग प्रदान किया। बीएसए डा. पांडेय ने कहा कि जिले में ज्यादा से ज्यादा दिव्यांग विद्यार्थियों को उपकरण व सहायक यंत्र उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। सभी खंड शिक्षा अधिकारियों से ब्लाकवार स्कूलों की रिपोर्ट मांगी गई है। जिन स्कूलों के बच्चे अगर इस वितरण केंद्र में वंचित रह गए हैं, उनको भी जल्द उपकरण व सहायक यंत्र उपलब्ध कराए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी