अयोध्या फैसले पर जेएनयू के छात्र ने भी की थी भड़काऊ पोस्ट, चार के खिलाफ हुई रिपोर्ट Aligarh News

अयोध्या पर फैसला आने के बाद फेसबुक पर भड़काऊ पोस्ट करने के मामले में एएमयू के कोर्ट मेंबर समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।

By Sandeep SaxenaEdited By: Publish:Wed, 13 Nov 2019 10:42 AM (IST) Updated:Wed, 13 Nov 2019 03:39 PM (IST)
अयोध्या फैसले पर जेएनयू के छात्र ने भी की थी भड़काऊ पोस्ट, चार के खिलाफ हुई रिपोर्ट Aligarh News
अयोध्या फैसले पर जेएनयू के छात्र ने भी की थी भड़काऊ पोस्ट, चार के खिलाफ हुई रिपोर्ट Aligarh News

अलीगढ़ (जेएनएन)। अयोध्या पर फैसला आने के बाद फेसबुक पर भड़काऊ पोस्ट करने के मामले में एएमयू के कोर्ट मेंबर समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस की जांच में पता चला है कि इनमें जेएनयू का छात्र भी शामिल है। शेष दो के बारे में सर्विलांस टीम पड़ताल कर रही है।

यह है मामला

अयोध्या फैसला आने के बाद दोपहर में अलीगढ़ में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई थीं, लेकिन इससे पहले ही चार लोगों ने भड़काऊ पोस्ट की। पुलिस ने चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। इनमें एएमयू के कोर्ट मेंबर आकिब खान निवासी मुजफ्फनगर के साथ मोहम्मद अब्दुल्ला आजम, आसिफ इदरीश, मुदव्विर अली चौधरी शामिल थे।

सर्विलांस टीम कर रही जांच

सीओ अनिल समानिया ने बताया कि आसिफ इदरीश जेएनयू का छात्र है। उसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। अब्दुल्ला और मुदव्विर के आइपी एड्रेस की जांच सर्विलांस टीम कर रही है।

chat bot
आपका साथी