बस में सफर कर रहे भाई बहन के बैग से लाखों के आभूषण चाेरी, एक पकड़ा गया Aligarh news

टप्पल क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेसवे इंटरचेंज कट के पास बस में सफर के दौरान चोरों ने एक ही परिवार के भाई बहन को निशाना बनाते हुए उनके बैग में रखे करीब साढ़े तीन लाख रुपए के आभूषण पार कर दिए।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Wed, 09 Jun 2021 02:24 PM (IST) Updated:Wed, 09 Jun 2021 02:44 PM (IST)
बस में सफर कर रहे भाई बहन के बैग से लाखों के आभूषण चाेरी, एक पकड़ा गया Aligarh news
पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराती भुक्‍तभोगी।

अलीगढ़, जेएनएन। टप्पल क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेसवे इंटरचेंज कट के पास बस में सफर के दौरान चोरों ने एक ही परिवार के भाई बहन को निशाना बनाते हुए उनके बैग में रखे करीब साढ़े तीन लाख रुपए के आभूषण पार कर दिए। बस में बैठे भाई की नजर चोरों पर पड़ी तो उसने बस में चोर चोर चिल्लाना शुरू कर दिया। बस में सफर कर रहे यात्रियों ने चोर को पकड़ने का प्रयास किया तो एक चोर चलती बस से सोने चांदी के आभूषण लेकर कूद गया। वही एक चोर को यात्रियों ने बस में पकड़ लिया। पकड़े शातिर चोर को पुलिस को सौंप दिया।

यात्रियों की मदद से पकड़ा गया एक चोर

पीड़ित भाई बहनों ने बताया कि हम बल्लभगढ़ से अपनी दोनों बहनों की गोद भराई की रस्म पूरी करके अपने गांव मानक पुरा जिला एटा जा रहे थे। मेरी दोनों बहने बस में आगे की सीट पर बैठी हुई थी। मैं पीछे सीट पर बैठा हुआ था, तभी बस में बैठे मौजूद चोरों ने मेरी बहनों के पास रखे बैग की चेन खोलकर बैग में रखी पॉलिथीन रखे करीब तीन लाख रुपए के आभूषण चुरा लिए। जब मेरी नजर चोरों पर पड़ी तो मैंने चोर-चोर चिल्लाना शुरू कर दिया, जिसमें यह चोर चलती बस से कूदकर भाग गया। वह एक चोर को यात्रियों की मदद से पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस द्वारा पकड़े चोर से कड़ाई से पूछताछ करने पर अपना नाम रणवीर पुत्र नत्थू सिंह निवासी भरतपुर इगलास बताया जबकि फरार चोर का नाम याद राम निवासी धनीपुर मंडी अलीगढ़ निवासी बताया। 

chat bot
आपका साथी