मौसम कोई भी हो, अलीगढ़ में बढ़ रही वाहनों में आग की घटनाएं

अलीगढ़ में तीन साल में वाहनों में आग लगने की करीब 2

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 09:41 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 09:46 PM (IST)
मौसम कोई भी हो, अलीगढ़ में बढ़ रही  वाहनों में आग की घटनाएं
मौसम कोई भी हो, अलीगढ़ में बढ़ रही वाहनों में आग की घटनाएं

जासं, अलीगढ़ : मौसम कोई भी हो, वाहनों में आग लगने की घटनाएं बढ़ने लगी हैं। अलीगढ़ में तीन साल में वाहनों में आग लगने की करीब 28 घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें पांच लोगों की जान भी जा चुकी हैं।

कार में आग लगने की वजह : कार में आग लगने की अधिकांश घटनाएं कंपनियों की गलती की वजह से नहीं, बल्कि चालक की लापरवाही से हो रही हैं। लोग कार खरीदने के बाद उसमें स्टीरियो सिक्योरिटी सिस्टम, हेड लैंप और रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे एसेसरीज बाहरी दुकानों से खरीदकर फिट कराते हैं। देखा गया है कि अप्रशिक्षित मैकेनिक फिटिग करते वक्त कई तारों को खुला छोड़ देते हैं या तारों को सही से नहीं जोड़ते हैं। ये शॉर्ट सर्किट की एक बड़ी वजह है। कंपनी की फ्री सर्विसिग खत्म होने के बाद लोग कार की बाहरी मैकेनिक से सर्विस करा लेते हैं। अप्रशिक्षित मैकेनिक कई बार लापरवाही कर जाते हैं इससे भी आग की घटनाएं होती हैं। आग से कैसे करें बचाव

- सही वक्त पर वाहन के आयल फिल्टर इंजन कूलेंट और इंजन ऑयल को बदलते रहें।

- वाहन में फालतू इलेक्ट्रीकल उपकरण लगाने से बचें। ये बैटरी पर अतिरिक्त भार डालते हैं।

- सीएनजी किट लगवाने के लिए पैसों का लालच न करें। कंपनी की किट लगवाएं।

- सीएनजी किट की वायरिग की हर तीन साल में जांच कराएं।

- पुराने सिलेंडर कभी न लगवाएं।

- सीएनजी किट में वायरिग इंजन के अंदर होनी चाहिए। ------------------

कब-कब हुई घटनाएं

- 29 मार्च 2017 में गांधीपार्क के नौरंगाबाद पुल पर कार में आग लगी, कार सवार बाल-बाल बचे।

- 21 सितंबर 2017 में साधु आश्रम क्षेत्र में पनेठी के पास कार में आग लगी।

- 11 नवंबर 2017 में हरदुआगंज क्षेत्र में कार में आग लगने से चालक जिदा जला।

- नौ नवंबर 2018 में सासनीगेट क्षेत्र के लोधी विहार में खड़ी कार में आग लगी। पास में खड़ी दो और कार जलीं।

- 15 दिसंबर 2018 में सिकंदराराऊ व गोपी के बीच कार में आग लगने से चार लोग जिदा जले।

- 17 दिसंबर 2018 में खैर के टेंटीगांव रोड पर कार में आग लगी।

- सात जून 2019 में गभाना हाईवे पर कार में आग लगी।

- 12 मई 2020 में मजदूरों को लेकर जा रही बस में आग लगी।

- 27 मई 2020 में खैर में अलीगढ़ आ रही रोडवेज बस में आग लगी।

- दो फरवरी 2021 में बन्नादेवी के सारसौल में रोडवेज बस में आग लगी।

- एक मार्च 2021 में सासनीगेट पर कार में आग लगी।

chat bot
आपका साथी