घर में घुसकर मारपीट, तीन लाख रुपये लूटने का आरोप
इगलास कोतवाली क्षेत्र के गांव बलीपुर में दबंगों ने घर में घुसकर मारपीट की। आरोप है कि महिला से छेड़छाड़ करते हुए तीन लाख रुपये लूट ले गए।
अलीगढ़ : इगलास कोतवाली क्षेत्र के गांव बलीपुर में दबंगों ने घर में घुसकर मारपीट की। आरोप है कि महिला से छेड़छाड़ करते हुए तीन लाख रुपये लूट ले गए। गांव बलीपुर निवासी व्यक्ति का कहना है कि गांव के ही गिर्राज सिंह पुत्र सरदार सिंह, मुकेश उर्फ बाबू, प्रेमपाल पुत्रगण डंबर सिंह, रवि कुमार पुत्र योगेंद्र सिंह दो मार्च की रात नौ बजे को हमलावर होते हुए घर में घुस आए। उसकी पुत्रवधू के साथ छेड़छाड़ की। जब उसने अपनी पत्नी के साथ पुत्रवधू को बचाने का प्रयास किया तो सभी के साथ मारपीट की। इतना ही नहीं वह घर में रखे तीन लाख रुपये लूटकर ले गए। शोर सुनकर ग्रामीणों के आने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पीड़ित का कहना है कि इस संबंध में कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। उसने कप्तान से मिलकर कार्रवाई की गुहार लगाई थी। कोतवाल प्रदीप कुमार ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
कांस्टेबिल दंपती के खिलाफ बंधक बनाने का मुकदमा दर्ज
संसू, इगलास : थाना खैर के गांव पला चांद निवासी महिला ने अपनी मां को बंधक बनाने और जानकारी करने पर धमकी देने संबंधी मुकदमा आगरा में तैनात कांस्टेबिल दंपती के खिलाफ दर्ज कराया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव मई सुभाष ग्राम निवासी गिर्राज सिंह के तीन बेटियां विमलेश, विशेष व मनोज हैं। गिर्राज सिंह की मौत हो गई, तीनों बेटियों की शादियां हो गई, जिसमें विमलेश की सतीश कुमार निवासी जलालपुर थाना पिसावा के साथ शादी हुई। विशेष की प्रमोद कुमार व मनोज कुमारी की विनोद कुमार निवासीगण पला चांद के साथ शादी हुई। मनोज देवी उर्फ मनू ने अपनी बहन के बेटे आगरा में तैनात कांस्टेबिल नरेश कुमार व उसकी पत्नी निशा देवी व कांस्टेबिल के भाई महेश कुमार पर आरोप लगाया है कि इन लोगों ने उसकी मां बर्फी देवी को 16 फरवरी को गांव से ले जाकर बंधक बना रखा है। जानकारी करने पर वादिया को जान से मारने धमकी दी है। इस प्रकरण में कप्तान के आदेश से मुकदमा दर्ज किया गया है। सीओ मोहसिन खान ने बताया कि यह पारिवारिक संपत्ति से जुड़ा विवाद है। रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जांच कराने के बाद कार्रवाई की जाएगी।