Intervene PAC Western Zone Football Competition: फुटबाल मुकाबले में पहले दिन मुरादाबाद, आगरा व एटा का दबदबा

प्रतियोगिता से पहले 38वीं वाहिनी के कमांडेंट अविनाश पांडेय ने औपचारिक परेड का आयोजन किया। इसके बाद मुख्य अतिथि एसएसपी कलानिधि नैथानी व कमांडेंट ने परेड की सलामी ली। एसएसपी ने खिलाड़ियों से परिचय के बाद फुटबाल में किक मारकर खेल का शुभारंभ किया।

By Sandeep Kumar SaxenaEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 07:59 AM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 07:59 AM (IST)
Intervene PAC Western Zone Football Competition: फुटबाल मुकाबले में पहले दिन मुरादाबाद, आगरा व एटा का दबदबा
एसएसपी ने खिलाड़ियों से परिचय के बाद फुटबाल में किक मारकर खेल का शुभारंभ किया।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। रामघाट रोड स्थित 38वीं वाहिनी पीएसी में सोमवार को चार दिवसीय 24वीं अंतरवाहिनी पीएसी पश्चिमी जोन (मुरादाबाद) की फुटबाल प्रतियोगिता की शुरुआत हो गई। पहले दिन मुरादाबाद, आगरा, एटा व गाजियाबाद की टीमों ने रोमांचकर मुकाबलों में जीत दर्ज करके दबदबा कायम किया। मंगलवार को क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।

मुरादाबाद की टीम ने जीता मैच

प्रतियोगिता से पहले 38वीं वाहिनी के कमांडेंट अविनाश पांडेय ने औपचारिक परेड का आयोजन किया। इसके बाद मुख्य अतिथि एसएसपी कलानिधि नैथानी व कमांडेंट ने परेड की सलामी ली। एसएसपी ने खिलाड़ियों से परिचय के बाद फुटबाल में किक मारकर खेल का शुभारंभ किया। एसएसपी ने सभी टीमों को खेल भावना के साथ प्रतिभाग कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। पहला मुकाबला 28वीं वाहिनी इटावा व 23वीं वाहिनी मुरादाबाद के बीच खेला गया। इसमें मुरादाबाद की टीम ने 8-0 से जीत हासिल की। टीम में संदीप नावियाल ने तीन, जगदीश कनौजिया ने दो, तारिक अयूब, मोहित गोस्वामी व आकाश कुमार ने एक-एक गोल किया। दूसरा मुकाबले में 41वीं वाहिनी गाजियाबाद ने 6-1 से 47वीं वाहिनी गाजियाबाद को हराया। इसमें विजेता टीम से पुष्पेंद्र सिंह, गजेंद्र, संदीप कुमार, रवेंद्र, अखिलेश व पुतिन ने एक-एक गोल किया। तीसरे मुकाबले में 9वीं वाहिनी मुरादाबाद ने 2-0 से 49वीं वाहिनी गौतमबुद्धनगर की टीम को पराजित किया। इसमें विजेता टीम से अमित व अशोक दिवाकर ने एक-एक गोल किया। चौथा मुकाबला 45वीं वाहिनी अलीगढ़ व 24वीं वाहिनी मुरादाबाद के बीच हुआ। इसमें मुरादाबाद की टीम 2-1 से विजेता रही। आनंद सिंह व वाहिद अली ने एक-एक गोल किया। इसके बाद पांचवें मुकाबले में 15वीं वाहिनी आगरा ने 44वीं वाहिनी मेरठ को 3-0 से हराया। विजेता टीम से सोमेश सिंह ने दो व विशाल अधाना ने एक गोल किया।

एटा की टीम ने मेरठ को हराया

आखिरी मुकाबला 6वीं वाहिनी मेरठ व 43वीं वाहिनी एटा के बीच खेला गया। इसमें एटा ने 1-0 से जीत दर्ज की। यह गोल अरशद खान ने किया। इस अवसर पर 38वीं वाहिनी अलीगढ़ के उपसेनानायक आशुतोष मिश्र, 45वीं वाहिनी अलीगढ़ के उपसेनानायक डा. मनोज कुमार, सहायक सेनानायक अरुण सिंह, उपक्रीड़ा अधिकारी विजय सिंह, शिविरपाल सुरेश पाल सिंह, सूबेदार सैन्य सहायक चंद्रभान सिंह, मीडिया प्रभारी हरपाल सिंह, रामअवतार पचौरी व वाहिनी चिकित्साधिकारी शंशाक शेखर शर्मेश मौजूद रहे। मैच के रेफरी प्रभाकर सिंह कुशवाह, पवन सिंह जादौन, जितेंद्र सिंह चौहान, पुनीत राघव, मोहम्मद फहान, शुभम लोचन रहे। संचालन सतीश कुमार जोशी व फकरे आलम ने किया।

14 टीमों ने लिया भाग

प्रतियोगिता में 14 टीमें भाग ले रही हैं। पहले दिन नाक-आउट मुकाबले खेले गए यानी हारने वाली टीम सीधे बाहर हो गई। चूंकि पिछले वर्ष 38वीं वाहिनी अलीगढ़ विजेता व 8वीं वाहिनी बरेली की टीम उप-विजेता रही थी, तो दोनों टीमों को सीधे क्वार्टर फाइनल खेलने का मौका मिला है।

आज होंगे चार क्वार्टर फाइनल

मंगलवार को चार क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। सुबह आठ बजे से पहला मुकाबला 23वीं वाहिनी मुरादाबाद व 38वीं वाहिनी अलीगढ़ के बीच होगा। इसी तरह दूसरा मुकाबला 43वीं वाहिनी एटा व 24वीं वाहिनी मुरादाबाद, तीसरा मुकाबला 9वीं वाहिनी मुरादाबाद व 15वीं वाहिनी आगरा और चौथा मुकाबला 41वीं वाहिनी गाजियाबाद व 8वीं वाहिनी बरेली के बीच होगा। बुधवार को सेमीफाइनल व गुरुवार को फाइनल मुकाबला होगा।

chat bot
आपका साथी