वाहनों की बढ़ती रफ्तार दे रही हादसों को धार, हर दूसरे दिन हो रही मौत Aligarh news

अलीगढ़ जागरण संवाददाता। वाहनों की बढ़ती रफ्तार जिंदगी पर खासी भारी पड़ रही है। अलीगढ़ जिले में पुलिस-प्रशासन लगातार वाहन चालकों को जागरुक करने का अभियान चला रहा है। इसके बाद भी सड़क हादसों का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 11:00 AM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 11:15 AM (IST)
वाहनों की बढ़ती रफ्तार दे रही हादसों को धार, हर दूसरे दिन हो रही मौत Aligarh news
वाहनों की बढ़ती रफ्तार जिंदगी पर खासी भारी पड़ रही है।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। वाहनों की बढ़ती रफ्तार जिंदगी पर खासी भारी पड़ रही है। अलीगढ़ जिले में पुलिस-प्रशासन लगातार वाहन चालकों को जागरुक करने का अभियान चला रहा है। इसके बाद भी सड़क हादसों का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है। सड़क हादसों में मरने व घायल होने वालों की सूची में इस साल पिछले सारे रिकार्ड को ध्वस्त कर आठवें नंबर से छलांग लगाकर सीधे तीसरे नंबर पर आ पहुंचा है। हाईवे व जीटी रोड समेत कई सड़कें लगातार वाहन चालकों का काल बन रही हैं। इन हादसों में हर दूसरे दिन किसी न किसी की जान चली जा रही है। बढ़ते हादसों पर प्रस्तुत है रिंकू शर्मा की रिपोर्ट... 

हर साल बढ़ रहे हादसे -05 सालों में हत्या व अन्य घटनाओं से ज्यादा हादसों में लोगों की गई है जान -2019-20 में हुईं सड़क दुर्घटनाओं में 64 प्रतिशत मौतें अधिक रफ्तार से वाहन चलाने पर हुई हैं। -08वें नंबर से छलांग लगाकर हादसों के मामले में प्रदेश में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है अलीगढ़ -04 नंबर पर है प्रदेश में अलीगढ़ सड़क हादसों व मौत के मामले में

जिले का हाल

-10 दिन में ही 11 स्थानों पर हुईं सड़क दुर्घटनाओं में 16 लोगों की जान जा चुकी है - 552 सड़क दुर्घटनाओं में 473 लोग जान गवां चुके हैं इस साल अब तक -583 लोग घायल हुए हैं इस साल अब तक हुए हादसों में -269 दोपहिया वाहन सवार इस साल मौत के मुंह में समा गए, जो बिना हेलमेट ही वाहन का संचालन कर रहे थे।

पिछले पांच साल में हुए सड़क हादसे

वर्ष, हादसे, मृतक, घायल

2017, 810, 451, 702

2018, 839, 466, 817

2019, 929, 530, 928

2020, 472, 314, 463

2021, 552, 473, 583

(नोट: सभी आंकड़े 20 अक्टूबर 2021 तक)

इनका कहना है

वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए ट्रैफिक सप्ताह व ट्रैफिक माह का अभियान चलाया जा रहा है। फिर भी वाहन चालक नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ चालान, जुर्माना व सीज के साथ ही उनके डीएल को निरस्त तक करने की कार्रवाई की जा रही है।

- सतीश चंद्र, एसपी ट्रैफिक

जिले में हो रहे हादसों की रोकथाम के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। यातायात नियमों के पालन व सुरक्षित संचालन को आमजन व वाहन चालकों को जागरूक करने का अभियान भी चलाया जा रहा है।

- केडी सिंह गौर, आरटीओ प्रशासन

chat bot
आपका साथी