जिला पंचायत व पीएमजेएसवाई की 17 सड़कों का हुआ लोकार्पण व शुभारंभ

जर्जर व बदहाल सड़कों से परेशान ग्रामीणों के लिए अच्छी खबर है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 09:05 PM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 09:05 PM (IST)
जिला पंचायत व पीएमजेएसवाई की 17 सड़कों का हुआ लोकार्पण व शुभारंभ
जिला पंचायत व पीएमजेएसवाई की 17 सड़कों का हुआ लोकार्पण व शुभारंभ

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : जर्जर व बदहाल सड़कों से परेशान ग्रामीणों के लिए अच्छी खबर है। अब सरकार तेजी से ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों पर सुधार का काम करेगी। बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कांफ्रेंसिग से 17 सड़कों का शुभारंभ व लोकार्पण कर जिले को बड़ी सौगात दी है। इनमें जिला पंचायत व पीएमजेएसवाई की चार सड़कों का लोकार्पण हुआ। वहीं, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजेएसवाई) की 13 सड़कों का शुभारंभ हुआ है।

कलक्ट्रेट स्थित एनआइसी में जिले का प्रमुख कार्यक्रम हुआ। इसमें सांसद, विधायक समेत अन्य जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अफसर शामिल हुए। वीडियो कांफ्रेंसिग से सीएम योगी ने कहा कि सरकार ग्रामीण क्षेत्र के विकास को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की परिकल्पना से पीएमजेएसवाई की शुरुआत हुई थी। इससे दूरदराज के गांव को सड़क मार्ग से जोड़ने का कार्य किया जाता है। समय में बदलाव के साथ सड़क निर्माण कार्य को नई तकनीक से भी जोड़ा गया है। इससे गुणवत्ता में भी सुधार आएगा। डीएम सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि मुख्यमंत्री ने जिले में जिला पंचायत की हाट मिक्स पद्गति से निर्मित दो व पीएमजीएसवाई की दो सड़कों का लोकार्पण किया है। इसके साथ ही पीएमजीएसवाई की फेज-तीन में कुल 13 सड़कों का शुभारंभ हुआ। सीडीओ अंकित खंडेलवाल ने बताया कि सीएम ने जिला पंचायत की मलिकपुर डाबर रोड से सिकंदरपुर कोटा तक एवं ग्राम भौरा गोरवा में जैथिली पक्की सड़क पुल से राजपाल सिंह के घर की सड़क का लोकार्पण किया। वहीं, पीएमजेएसवाई में नानऊ-सांकरा रोड से तेहरा मोड़ वाया बाइकला गंगीरी और हरदोई से नरूपुरा कटका बिजौली सड़क का लोकार्पण हुआ। इस मौके पर सांसद सतीश गौतम, शहर विधायक संजीव राजा, छर्रा विधायक रवेंद्र पाल सिंह, इगलास विधायक राजकुमार सहयोगी, कोल विधायक अनिल पाराशर, एमएलसी मानवेंद्र प्रताप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष के पति व भाजपा नेता श्योराज सिंह आदि मौजूद रहे।

पीएमजीएसवाई फेज-तीन में इन सड़कों का हुआ शुभारंभ

-गंगीरी निकट धर्म कांटा से नगला हिमाचल वाया रतरोई

-अनूपशहर रोड से पहासू रोड तक

-बेसवां से गौंडा वाया गोरई

-इगलास खैर से निठवरी

-अलीगढ़ अनूपशहर रोड से सिकंदरपुर कोटा वाया अमरोली

-पीटीए रोड से ग्राम महाराजगढ़ वाया लालपुर वाया रैयातपुर

-ब्लाक गौंडा में सरकोरिया से भोज नगरिया

-टप्पल से जोधपुर वाया ग्राम सिमरौठी तक

-दादों सासनी से चितरौली

-ग्राम हरदोई नरूपुरा कटका रोड से नगला कटका तक

-रामघाट रोड मढौली पुल से नरौरा बरला वाया बहरावद तक

-आगरा रोड बाईपास से ग्राम शाहबाजपुर वाया मडराक स्टेशन रोड तक

-पनेठी कासगंज रोड से उकराना मार्ग

chat bot
आपका साथी