समीक्षा बैठक में एसपी ने आपरेशन प्रहार की प्रगति पर दिया जोर Aligarh news

हाथरस जेएनएन। अपराधों पर नियंत्रण लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक ने समस्त प्रभारी निरीक्षकों के साथ महत्वपूर्ण अपराध समीक्षा बैठक की। जिसमें एसपी ने अपराधियों पर कार्रवाई किए जाने व रात के वक्त गश्त बढ़ाने के निर्देश जारी किए।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 03:59 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 04:07 PM (IST)
समीक्षा बैठक में एसपी ने आपरेशन प्रहार की प्रगति पर दिया जोर Aligarh news
समीक्षा बैठक में एसपी ने रात्रि गश्‍त बढ1़ने के निर्देश दिए।

हाथरस, जेएनएन। अपराधों पर नियंत्रण लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक ने समस्त प्रभारी निरीक्षकों के साथ महत्वपूर्ण अपराध समीक्षा बैठक की। जिसमें एसपी ने अपराधियों पर कार्रवाई किए जाने व रात के वक्त गश्त बढ़ाने के निर्देश जारी किए।

आपरेशन प्रहार के तहत कार्रवाई की समीक्षा

एसपी विनीत जायसवाल द्वारा अवैध शराब के निर्माण, भंडारण, परिवहन, बिक्री पर प्रभावी नियंत्रण लगाने हेतु जनपद में चलाये जा रहे “ऑपरेशन प्रहार” के तहत की कार्रवाई की समीक्षा की। शराब माफियाओं को चिहि्त करके उनके खिलाफ कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए। हिस्ट्रीशीटर व सक्रिय अपराधियों की लगातार चैकिंग करते रहने तथा क्षेत्र के शातिर किस्म के अपराधी जिनके विरूद्ध अधिक मुकदमें पंजीकृत हो। उनकी हिस्ट्रीशीट खोलने के लिए निर्देश दिए गए। गैंगस्टर अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही की समीक्षा की गई। थानों पर लंबित विवेचनाएं, विशेषकर एससी एसटी एक्ट, महिला संबंधी अपराध, पोक्सो एक्ट आदि की समीक्षा की गई। एंटी रोमियों टीम द्वारा अभियान को निरंतर जारी रखने व वाहन चैकिंग के दौरान आम जनता से अच्छा बर्ताव करने हेतु निर्देशित किया गया । थानों के टॉप 10 अपराधियों के बारे में भी सभी थाना प्रभारियों से समीक्षा की तथा उनकी सतत निगरानी रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए । जनपद में चोरी व लूट की घटनाओं के प्रभावी रोकथाम हेतु दिन व रात्रि गश्त व क्षेत्र भ्रमण पर पर्याप्त पुलिस बल लगाने तथा बैंक व लेनदेन वाले स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए। थानाक्षेत्र के व्यापारियों तथा सम्भ्रांत व्यक्तियों की नियमित गोष्ठी सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी द्वारा ली जाए जिससे उनकी समस्या सुनकर समयबद्ध तरीके से उनका निस्तारण किया जा सके।

यह लोग रहे उपस्‍थित

अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर रुचि गुप्ता, क्षेत्राधिकारी कार्यालय शैलेन्द्र कुमार वाजपेयी, क्षेत्राधिकारी सादाबाद ब्रहम सिंह, क्षेत्राधिकारी सिकन्दराराऊ सुरेन्द्र सिंह, मुख्य अग्मिशमन अधिकारी अरविंद कुमार, प्रतिसार निरीक्षक, निरीक्षक एलआईयू, समस्त थाना प्रभारी/शाखा प्रभारी मौजूद रहे ।

chat bot
आपका साथी