स्कूलों में शिक्षक भी गले में पहनेंगे परिचय पत्र, ये होंगे फायदे Aligarh News

एक से आठवीं तक के सरकारी स्कूलों में शिक्षक-शिक्षिकाओं के गले में भी परिचय पत्र दिखाई देगा। नए सत्र से सभी शिक्षकों के लिए ये व्यवस्था अनिवार्य होगी।

By Sandeep SaxenaEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 03:39 PM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 03:39 PM (IST)
स्कूलों में शिक्षक भी गले में पहनेंगे परिचय पत्र, ये होंगे फायदे Aligarh News
स्कूलों में शिक्षक भी गले में पहनेंगे परिचय पत्र, ये होंगे फायदे Aligarh News

अलीगढ़ [जेएनएन]। एक से आठवीं तक के सरकारी स्कूलों में शिक्षक-शिक्षिकाओं के गले में भी परिचय पत्र दिखाई देगा। नए सत्र से सभी शिक्षकों के लिए ये व्यवस्था अनिवार्य होगी। बेसिक शिक्षा परिषद के मानव संपदा पोर्टल पर आवंटित यूनिक कोड से ही परिचय पत्र तैयार किया जाएगा। इससे शिक्षकों के सत्यापन में आसानी होगी। भाड़े पर शिक्षक रखकर पढ़ाई कराने के खेल पर भी पाबंदी लगेगी। जिले 2499 स्कूलों में करीब 5800 शिक्षक कार्यरत हैं। शुरुआती चरण में केवल शिक्षकों के परिचय पत्र बनेंगे। बाद में इस कड़ी में अनुदेशक व शिक्षामित्र भी शामिल किए जा सकते हैं।

शिक्षकों की मनमानी पर चलेगा अंकुश

सूत्रों की मानें तो ग्रामीण क्षेत्रों के कुछ विद्यालयों में नियमित शिक्षक अपनी जगह अन्य व्यक्ति से पढ़ाई कराते हैं। अन्य जिलों में इसकी पकड़ भी हुई और कार्रवाई भी। परिचय पत्र इस पर लगाम लगाएगा, क्योंकि भविष्य में इसी यूनिक कोड वाले परिचय पत्र से ही शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति लगवाने की कार्ययोजना तैयार की जा रही है। अप्रैल 2020 से इस व्यवस्था को लागू कराया जाएगा। बीएसए डॉ.लक्ष्मीकांत वाष्र्णेय का कहना है कि परिचय पत्र से निरीक्षण के दौरान सत्यापन में आसानी होगी। कार्ययोजना के संबंध में आदेश आते ही व्यवस्था लागू कराएंगे।

50 रुपये प्रति कार्ड खर्च

राज्य परियोजना निदेशालय स्तर से इसके लिए बजट भी जारी किया जाएगा। प्रति परिचय पत्र 50 रुपये का खर्च आएगा। इसमें शिक्षक का नाम, फोटो, आवंटित स्कूल व सर्विस नंबर आदि अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां होंगी।

जिले में शिक्षक

महिला, पुरुष, कुल

3519, 2305, 5824

जिले में अनुदेशक

महिला, पुरुष, कुल

135, 115, 250

जिले में शिक्षामित्र

सर्व शिक्षा, बेसिक, कुल

2369, 180, 2549

खंडवार विद्यार्थी

खंड, प्राइमरी, जू.हाईस्कूल

अकराबाद, 13713, 4632

अतरौली, 12102, 4200

बिजौली, 14642, 3726

चंडौस, 11395, 3701

धनीपुर, 15955, 5823

गंगीरी, 19923, 4968

गौंडा, 11105, 3091

इगलास, 10121, 3336

जवां, 17835, 6044

खैर, 11424, 3317

लोधा, 18392, 6626

टप्पल, 8540, 4618

नगर अलीगढ़, 8445, 197

नगर अतरौली, 1412, 224

chat bot
आपका साथी