हाथरस में नौ लोगों के यहां बिजली चोरी पकड़ी, मुकदमा दर्ज

बिजली विभाग की ओर से बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ एक बार फिर अभियान शुरू किया गया है। शहर के मोहल्ला नई दिल्ली इगलास अड्डा में नौ लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है। उनके खिलाफ बिजली चोरी निरोधक थाने में एफआइआर कराई गई है।

By Sandeep Kumar SaxenaEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 12:51 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 12:51 PM (IST)
हाथरस में नौ लोगों के यहां बिजली चोरी पकड़ी, मुकदमा दर्ज
शहर के मोहल्ला नई दिल्ली इगलास अड्डा में नौ लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है।

हाथरस, जेएनएन। बिजली विभाग की ओर से बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ एक बार फिर अभियान शुरू किया गया है। शहर के मोहल्ला नई दिल्ली इगलास अड्डा में नौ लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है। उनके खिलाफ बिजली चोरी निरोधक थाने में एफआइआर कराई गई है।

यह है मामला

उपखंड अधिकारी एसएन पांडे के नेतृत्व में बिजली विभाग की टीम मोहल्ला नई दिल्ली इगलास अड्डा पहुंची। टीम को देखकर लोगों ने तार उतारने शुरू कर दिए। टीम यहां पर नौ लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा। ये लोग मीटर बाईपास कर बिजली चोरी कर रहे थे। टीम में अवर अभियंता ऋतु कुमार के अलावा प्रेम सिंह, पवन कुमार, कन्हैया लाल व अन्य कर्मचारी मौजूद थे। बारिश के कारण बिजली चोरी पकड़ने का अभियान ठंडा पड़ा हुआ था। बिजली चोरों इने अभियान चलने का जमकर फायदा उठाया।

लाइन लास वाले इलाकों पर नजर

बिजली विभाग की उन विभागों पर विशेष नजर हैं जहां पर बिजली चोरी अधिक हो रही है। लाइन लास से विभाग को दोहरा नुकसान हो रहा है। जितनी यूनिट फूंकी जा रही हैं उसके अनुपात में बिल जमा नहीं हो रहे हैं। वहीं बिजली चोरी होने से लाइनों पर लोड पड़ रहा है। इससे फाल्ट अधिक हो रहे हैं। विभाग की ओर से अब तक हजारों एफआइआर दर्ज कराई जा चुकी हैं। इसके बावजूद बिजली चोरी नहीं रुक रही है।

नहीं बदली जा रही हैं जर्जर लाइनें

 बंच केबल कई स्थानों खराब हो चुकी है। जलने या फिर जगह कट लगने से बिजली चोरी करने वाले आसानी से तार डाल लेते हैं। बिजली चोरी करने वाले जब तार डालते हैं या फिर हटाते हैं तो जिन लोगों के कनेक्शन हैं, झटका लगने से उनके तार हट जाते हैं। एेसी स्थिति में फाल्ट भी होते हैं और बिल जमा करने वाले उपभोक्ताओं को बेवजह बिजली का संकट झेलना पड़ता है।

chat bot
आपका साथी